
शहर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम ……… जगमग हुवा समूचा शहर ….श्याम मंदिर, गौरी शंकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ …..भक्तों ने खुले दिल से लगाये भंडारे के सेज ..
रायगढ़। शहर में आयोजित होने वाले कृष्ण जन्माष्टमी की चहुं ओर धूम रही। शहर के गौरीशंकर मंदिर व श्याम मंदिर में कृष्ण भक्तों की भीड़ से गुलजार हुई। शहर की कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे प्रदेश रहती है दूर दराज से लोग यहां कृष्ण जन्माष्टमी के लिए आते हैं। इस दौरान जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है। कृष्ण भक्त जगह जगह खुले दिल भंडारे का आयोजन किया है।
श्याम मंदिर व गौरी शंकर मंदिर में आकर्षक झाकिया लोगों को लुभा रही है। श्याम मंदिर में स्वचलित झांकिया भक्तों को खूब लुभा रही है। शहर में कॄष्ण भक्तों का जमावड़ा लग गया है। भीड़ को संतुलित करने के लिए पुलिस डटी हुई है। मंदिर परिसर की ओर जाने वाली मार्ग पर बेरिकेट लगाकर भीड़ को नियंत्रित कर रही है।
इस दौरान बाहर से आने वाले कृष्ण भक्तों की शहरवासी जमकर तीमारदारी में जुटे हैं। जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। शहर के स्टेशन चौक, गौरी शंकर मंदिर मार्ग, निगम परिसर, सुभाष चौक में मारवाड़ी युवा मंच, श्याम मंदिर परिसर में लाल टँकी क्षेत्र में भंडारे की व्यवस्था की गईं है।
स्टेशन चौक में स्टेशन चौक युवा गुजराती युवा समिति के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। स्टेशन युवा समिति के कुलदीप नरसिंह के नेतृत्व में विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई। स्टेशन में आयोजित विशाल भंडारे में नारायण घोरे सहित स्टेशन गुजराती पारा के युवकों सहित बड़ी संख्या में सेवा में लगे रहे। इनमें किशोर सिंह, कुंदन सिंह, विशाल घोरे, अखिलेश घोरे, राजा नरसिंह, कपिल, लल्ला ठाकुर, पवन गोरख, किशोर घोरे, सतपाल घोरे, अखिलेश शर्मा, जय शर्मा, सन्नी पंचाल, चंदन टांक सहित बड़ी संख्या में युवकों की टोली मौजूद रही वही सद्भावना के प्रतीक आकिब खान व दानिश खान ने भी अपनी सेवा देकर लोगों का दिल जीत लिया। इनके अलावा ऋषि शर्मा, बाबा उपाध्याय, विशाल शुक्ला, संदीप, बजरंग घोरे, जय शर्मा सहित दर्जनों युवकों की भागीदारी रही।
श्याम मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम सखी मंडल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान जेसीआई द्वारा निःशुल्क शीतल पेय जल की व्यवस्था रखी गई ताकि श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए भटकना न पड़े।
सुभाष चौक में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे समिति के पदाधिकारियों द्वारा भंडारे को सफल बनाने में जुटे रहे और हर आने जाने वाले कृष्ण भक्तों को भंडारे का प्रशाद खिलाया। इनके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया है।