
फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक लालजीत राठिया के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन,केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान …… मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल
धरमजयगढ़।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने आज धर्मजयगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को अपनी मांग पूर्ण करने का ज्ञापन सौंपा 22 अगस्त से प्रदेश के अधिकारी एवं कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर प्रदेश के 100 से अधिक संगठन फेडरेशन के बैनर तले अपने चार स्तरीय आंदोलन के अंतिम चरण में मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं,
मांग पूरी होने में हो रही देरी को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने श्री लालजीतसिंह राठिया को अवगत कराया एवं मांग पूर्ण कराने हेतु पहल करने का आग्रह किया।
प्रातः 9:00 बजे से कर्मचारी भवन घरघोड़ा के समक्ष अधिकारी एवं कर्मचारियों का दल छाल जाने हेतु एकत्र हुआ था कई गाड़ियों से पूरा दल छाल स्थित वृंदावन जो विधायक निवास है पहुंच कर अपनी बातों को रखा।
पूरे प्रदेश में प्रांतीय आह्वान पर अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के क्रम में घरघोड़ा तहसील के कर्मचारियों ने आज अपने क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव लालजीत सिंह राठिया को ज्ञापन सौंपा।
पूरे प्रदेश में फेडरेशन का आंदोलन दिनोंदिन बढ़ता चला जा रहा है जो कर्मचारी अधिकारी 22 अगस्त से नहीं आए थे वह भी अब शामिल होने लगे हैं घरघोड़ा में तो आंदोलन लगभग 95% से भी अधिक सफल हो रहा है पूरे प्रदेश में कई संगठनों के पदाधिकारी अपने संगठनों को छोड़कर कर्मचारी एवं अधिकारियों के हित में आंदोलन में शामिल हो रहे हैं।