♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नया जिला MCB की कहानी विधायक गुलाब कमरो की जुबानी:::मुख्यमंत्री :-मनेन्द्रगढ़ जिला कैसे बनेगा ? विधायक कमरो: ये देखिए साहब नक्शा, ऐसे बनेगा….

(अशफाक अहमद) मनेंद्रगढ़// साल 2021 अगस्त माह का वह दिन था। 15 अगस्त करीब था। नए जिलों की घोषणा भी होने वाली थी। ऐसे में एक दिन मैंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने को लेकर चर्चा की थी। उन्हें बताया कि इस जिले को बनाने की 40 साल पुरानी मांग थी। नगर के लोगों ने काफी आंदोलन किया था। मगर बीजेपी सरकार होने के कारण मांग को नहीं सुना जा रहा था। तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि बताओ गुलाब जिला कैसे बनेगा ?
मैंने उसके बाद सीएम के चेंबर के सामने लगे नक्शे के माध्यम से समझया था कि ऐसा करके हम मनेंद्रगढ़ जिला बना सकते हैं। जिस पर उन्होंने स्वीकृति दी थी। उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया। फिर घोषणा हुई, बात बजट में आई। अब ओएसडी की घोषणा की गई है। इसके लिए हम क्षेत्रवासियों की तरफ आभार व्यक्त करते हैं। हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। इसलिए कहते हैं, कका जिंदा है। भूपेश है तो भरोसा है।

MCB जिले का संयुक्त कलेक्टर कार्यालय इसी भवन में होगा आरम्भ

भरतपुर- सोनहत विधानसभा में होगा जिला मुख्यालय-

नवीन जिला भवन के कार्यो का जायजा लेने के बाद बातचीत के दौरान विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि जिले का प्रशासनिक व पुलिस मुख्यालय के अलावा कई अन्य विभाग का कार्यालय भरतपुर सोनहत विधानसभा में होगा।

पिछले साल हुई थी घोषणा-

पिछले साल 15 अगस्त के दिन सीएम भूपेश ने नए जिलों की घोषणा की थी। इसी में मनेंद्रगढ़ का नाम भी शामिल था। कुछ दिन बाद में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर को मिलाकर जिला बनाने की घोषणा की गई थी।

ध्रुव होंगे कलेक्टर, कोशिमा एसपी-
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के पहले कलेक्टर यहां के ओएसडी पी एस ध्रुव ही होंगे। वही पुलिस अधीक्षक की कमान टी आर कोशिमा संभालेंगे। गौरतलब है कि पी एस ध्रुव की यह पहली कलेक्टरी होगी। इसके पहले पी एस ध्रुव बैकुंठपुर व खड़गवां के एसडीएम रह चुके है।

5 लाख आबादी हो जाएगी ट्रांसफर-

जिला के घोषणा के दौरान यह बताया गया था कई स्थानों के जिला मुख्यालय काफी दूर हैं। ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी काफी दिक्कत होती है। इसी प्रकार मनेंद्रगढ़ में भी यह स्थिति है। मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर को कोरिया जिले से अलग करके जिला बनाया जा रहा है। नए जिला बनने से लगभग 3 लाख आबादी इस जिले में आ जाएगी। अब तक कुल मिलाकर पूरे जिले की आबादी लगभग 7 लाख है। इस प्रकार जिले के 5 ब्लॉक में से 3 ब्लॉक इसी जिले में शामिल हो जाएंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close