
KBC के नाम पर शहर के व्यापारी से डेढ़ लाख की ठगी… फोन पर ईनामी लालच से बचें…
अनूप बड़ेरिया
आज कल KBC के नाम पर ईनामी लाटरी लगने, फोनपे पर ऑफर, गूगल में सर्च कर कस्टमर केयर के नम्बरो से कॉल, OTP मांगना जैसे अनेक तरीको से ऑनलाइन फ्रॉड करने के कई मामले सामने आ रहे हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इन ठगों के जाल में ग्रामीण अंचल के नही बल्कि शहर के पढ़े लिखे लोग ही झांसे में आ रहे हैं।
कुछ इसी प्रकार कोरिया जिले के बैकुंठपुर के स्कूल पारा स्थित आशिर्वाद किराना के सामने रहने वाले सत्यम गुप्ता पिता स्व. रूद्र कुमार गुप्ता उम्र- 38 वर्ष के मोबाइल नम्बर 8770254800 मे 3 जून को व्हाट्सअप में मैसेज आया, जिसमे प्रार्थी के नम्बर पर 25 लाख रूपये की KBC लाटरी निकलना बताया। बाद मे व्हाट्सअप वीडियो काल के माध्यम से एक व्यक्ति जो अपना नाम राणा प्रताप सिंह मुम्बई KBC डिपार्टमेन्ट से बैक मैनेजर बोलना बताते हुए पीड़ित को झांसा दिया कि आपको 25 लाख रूपये की लाटरी लेने के लिए पैसा जमा करना पडेगा। जो पीड़ित के द्वारा 07 किश्तों मे दिनांक 04.06.2022 से दिनांक 09.06.2022 तक अमित शा के खाता नम्बर 3196861033 IFSC CODE CBIN0280084 ब्राचं धनबाद मे रू 1,50000.00 धोखाधडी कर जमा करवाया गया । पीड़ित सत्यम ने बताया कि दिनांक 10.06.2022 को मुझे भारतीय स्टेट बैकं का एक फर्जी चेक रू 25.00 लाख रूपये का वाटसअप मे भेजकर, चेक चाहिए तो दस हजार और डालना पडेगा कहते हुए दस हजार की और मांग कर रहा है। मेरे द्वारा मेरा डेढ लाख रूपये वापस मांगने पर मुझे गाली गलौज भी कर रहा है। अब मुझे एहसास हुआ है कि राणा प्रताप सिहं नाम के व्यक्ति द्वारा मेरे साथ धोखाधडी कर मुझसे 07 किश्तों मे डेढ लाख रूपये हडप लिया है। पुलिस ने भादवि की धारा 419, 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।