ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम करें -अम्बिका सिंहदेव.. विधायक ने किया जनपद पंचायत परिसर के नवनिर्मित होटल की बिल्डिंग का लोकार्पण…
7 December 2019
अनूप बड़ेरिया
शनिवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के जनपद पंचायत कांप्लेक्स में बने नवनिर्मित होटल का लोकार्पण विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने किया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला व वेदांती तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, बीडीसी गीता जायसवाल, तरगवां सरपंच ललिता पैकरा, ब्रजवासी तिवारी उपस्थित रहे।
इसके पहले विधायक के आगमन पर कर्मा-शैला नृत्य एवं जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। होटल के भवन का लोकार्पण करने के बाद विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव ने जनपद पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात जनपद सभाकक्ष में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने कहा कि पंचायत की अहम कड़ी पंचायत का सचिव होता है और उसे पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए।
पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने कहा कि जनप्रतिनिधि या सचिव के रूप में ऐसा कार्य करना चाहिए कि अमित छाप टूटे और वहां के ग्रामवासी आपके कार्य को हमेशा याद रखें।
प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएस शर्मा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में शासन की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर ग्रामीणों को हर योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इस दौरान सुरेन्द्र तिवारी, विनोद शर्मा, ईश्वर दयाल सिंह, भूपेंद्र यादव, प्रवीर भट्टाचार्य, युसूफ ईराकी, मनजिंदर कौर, दीपक गुप्ता सहित समस्त सचिव, रोजगार सहायक, जनपद पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे