विडम्बना::MCB बड़ा… तो.. कोरिया होगा छोटा जिला..MCB में 7 तो कोरिया में 4 थाने..इसी प्रकार तहसील व जनपद भी…
8 September 2022
अनूप बड़ेरिया
पिता अमूमन जायदाद के बंटवारे में बड़े और छोटे भाई को बराबर का हिस्सा देते हैं। लेकिन कोरिया विभाजन के बाद छोटे भाई याने MCB को कोरिया की जायदाद का ज्यादा हिस्सा मिल गया है। विभाजन याने बंटवारे के बाद जहां MCB में तीन जनपद मनेन्द्रगढ़, खड़गवां, भरतपुर तो कोरिया में दो जनपद बैकुंठपुर व सोनहत होंगे। इसी प्रकार MCB में 7 थाने मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, खड़गवां, जनकपुर, कोटडोल, केल्हारी व झगराखांड तो कोरिया में बैकुंठपुर, चरचा व सोनहत थाने होंगे। इसी प्रकार MCB में 5 तो कोरिया में 3 तहसील होंगी। इस प्रकार हर लिहाज से MCB अब कोरिया से बड़ा नजर आ रहा है जिसका प्रमाण नक्शे में भी देखा जा सकता है।
वहीं यह अस्पष्ट बात भी सामने आ रही है कि कोरिया की बचरापोड़ी तहसील के जो गांव जनपद खड़गवां में आएंगे वो तो MCB में आएगा। याने राजस्व व अन्य काम कोरिया से व ग्राम पंचायत के काम MCB से..?
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे