
बीट पुलिसकर्मी लगा रहे चौपाल, रहवसियों को किया जा रहा अपराधों के प्रति जागरूक*….
*रायगढ़-/- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर बीट प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों द्वारा अपने-अपने बीट में चौपाल लगाकर रहवासियों को अपराधों के प्रति सचेत करने का कार्य किया जा रहा है । आज दिनांक 29/11/2021 खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम आडपथरा, छाल पुलिस द्वारा प्राथमिक शाला छाल, जोबी पुलिस द्वारा ग्राम नागोई तथा थाना कापू द्वारा जानिकमौहा में जन चौपाल लगाया गया था ।
थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानिकमौहा में प्रधान आरक्षक रामलाल सिदार, आरक्षक शंकर साय पैंकरा द्वारा जन चौपाल में कोटवार, ग्रामवासियों की उपस्थिति में लोगों को अपराध से संबंधित जानकारियां जैसे नशाखोरी, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, ऑनलाइन ठगी, बाहरी व्यक्ति फेरीवाले से सावधान रहने, गुड टच एवं बैड टच, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध के बारे में जानकारियां व बचने के उपाय बताए गए तथा यातायात नियमों का पालन करने हिदायत दिया गया ।
थाना छाल के आरक्षक गोविंद बनर्जी और आरक्षक सूरज साहू द्वारा प्राथमिक शाला छाल के कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को गुड टच बैड टच समझाया गया, उन्हें यातायात के नियम और सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने, मोबाइल गेम से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दिया गया तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल खेलने के संबंध में भी जानकारी दी गई ।
ग्राम चौपाल आडपथरा में खरसिया में प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर द्वारा नवयुवकों एवं महिलाओं को साइबर क्राइम से संबंधित अपराध एवं उससे बचाव के उपाय बताए गए । पास्को एक्ट के संबंध में जागरूक कर बताया गया कि पास्को एक्ट में त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है ।