
मंत्रोच्चार व शंखों की ध्वनि के बीच हुआ MCB जिले का आगाज..CM भूपेश बघेल ने कहा MCB वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन…दुकानदारों ने लगाया यह बैनर…
अनूप बड़ेरिया
छग राज्य के 32 वें जिले MCB का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शंखों की समवेत ध्वनि और पुष्प वर्षा के बीच किया। उन्होंने MCB कलेक्टोरेट के बोर्ड का अनावरण और फीता काटकर शुभारंभ किया।



इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कोरबा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव भी उपस्थित रहे।

जिला बनने पर मुख्यमंत्री का जिलेवासी ऐतिहासिक स्वागत कर रहें हैं। मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले के शुभारंभ अवसर पर मनेंद्रगढ़ के व्यापारियों में बेहद उत्साह दिख रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने व्यापारियों ने दुकानों में “मनेंद्रगढ़ सदैव आपका ऋणी रहेगा” के बैनर लगा रखें हैं।