
प्रेमनारायण मौर्य अखिल भारतीय सहकारी संघ के प्रदेश प्रतिनिधि निर्वाचित …..24 साल के बाद पहली बार जिले से प्रदेश स्तर पर ….नेशनल कॉपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे
रायगढ़ । आज छत्तीसगढ़ नागरिक सहकारी बैंक संघ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का चयन हुआ । इसमें दैनिक किरणदूत के प्रधान संपादक और नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित , रायगढ़ के डायरेक्टर प्रेम नारायण मौर्य का प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन हुआ । अब प्रेम नारायण मौर्य नेशनल कॉपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि इसके पूर्व भी श्री मौर्य प्रदेश छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक फेडरेशन के प्रदेश संचालक के रूप में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए थे । निर्वाचन अधिकारी श्री कोसरिया ने छत्तीसगढ़ शहरी सहकारी बैंक मर्यादित , रायपुर की ओर से चुनाव स्थल लक्ष्मी महिला सहकारी बैंक, मिलेनियम प्लाजा , रायपुर में इस आशय की घोषणा की । मालूम हो कि रायगढ़ जिले में नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित की स्थापना के 24 साल के बाद पहली बार जिले से प्रदेश स्तर पर संचालक और अब राष्ट्रीय स्तर पर सर्वसम्मति से निर्विरोध प्रतिनिधि के रूप में प्रेम नारायण मौर्य निर्वाचित हुए । प्रेम नारायण मौर्य के निर्वाचन पर रायगढ़ नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित संचालक मंडल एवं बैंक प्रबंधन की ओर से बधाई व शुभ कामनाएं प्रेषित किया है।