
गजानंदपुरम कालोनीवासियों ने धूमधाम दी गणपति बप्पा को विदाई* भजन कीर्तन व भव्य भंडारे का हुआ आयोजन
रायगढ़ – स्थानीय गजानंदपुरम कालोनीवासियों द्वारा 11 दिवस तक भव्य गणेश पूजन समारोह का आयोजन किया गया। जहा अनंत चतुर्दशी के दिन विधि विधान से पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़ों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन केलो नदी में किया गया।जहा गजांनदपुरम के रहवासी भारी संख्या में शामिल हुए।गौरतलब है कि गणेश पूजन का आयोजन कालोनीवासियों द्वारा बीते कई वर्षो से किया जा रहा है। जहा इस आयोजन में भजन कीर्तन के साथ ही भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा प्रसाद ग्रहण किया। वही गणपति बप्पा के विसर्जन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गजानंद पुरम कालोनीवासियों में विधायक प्रकाश नायक,बलबीर शर्मा, ऋतिक नायक, ,सुनील ,साहिल,हिमांशु कारमोरे,डॉक्टर श्रीवास्तव,मुन्ना शर्मा , बाला शर्मा ,गंगा शर्मा , कृष्णा शर्मा ,बबली दीपक अग्रवाल ,श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक,चिंकी देवांगन ,सुशीला अग्रवाल ,मंजू धारीवाल,पम्मी धारीवाल,मीना अग्रवाल,नीलम ,आशा ,सीमा, अनीता अग्रवाल,मधु श्रीवास्तव, चंद्रा सक्सेना,कविता मिश्रा,रेखा देवेश अग्रवाल,कमला पटेल,नीलिमा पटेल,हेमा पटेल ,लक्ष्मी पटेल,चंद्रकला पटेल,अदिति पटेल,सोनल मिश्रा,रितेश, बीना,मंगल, किरण अग्रवाल,सिंपी बर्नवाल,अनीता देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।