
पार्षद के साथ गाली-गलौज::मामला दर्ज:: खुले में शौच के लिए किया था मना… मामला नगरपालिका बैकुंठपुर का..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगरपालिका की महिला पार्षद को उस समय खुले में शौच करने से मना करना महंगा पड़ गया, जब शौच करने वाली महिला ने पार्षद के साथ जमकर गाली गुफ्तार कर दी और मामला थाने तक पहुंच गया।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका बैकुंण्ठपुर के वार्ड क्रं 08 की पार्षद बॉबी सिंह ने बताया कि वह अपने वार्ड के साफ-सफाई की देख-रेख करती रोजाना करतीं हैं, इसी क्रम में 15 सितम्बर की सुबह करीब 05:00 बजे मै उठकर टहलने के लिये जा रही थी, तो देखाकि हनुमान मंदिर के सामने रोड किनारे शालिनी धरकार शौच कर रही थी। जिसे देखकर मेरे द्वारा मना करने पर नही सुनी। महिला पार्षद टहल कर वापस आने के बाद शालिनी के घर जाकर उसकी मां मीरा बाई को बतायी कि तुम्हारी लडकी मेरे मोहल्ले मे जाकर शौच की है उसे आप मना कर देना। उसके बाद पार्षद बाबी सुबह करीब 11:30 बजे महामाया किराना दुकान मे सामान लेने गई जहां पर शालिनी धरकार विवाद करते हुये बोली कि तुम पार्षद हो, तुम्हारे घर के पास तो शौच नही की हूँ, तो तुम मना करने वाली कौन होती हो। बोलते हुये महिला पार्षद के साथ जमकर गाली-गलौज की। पार्षद की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।