
बड़ी खबर::विशाल रैली निकाल कल बिपिन बिहारी भरेंगे नामंकन..निर्दलीय लड़ेंगे जनपद सदस्य का चुनाव..परिवारवाद व हिटलरशाही का लगाया आरोप..
अनूप बड़ेरिया
भाजपा के निष्कासित नेता बिपिन बिहारी जायसवाल ने भाजपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कल वह निर्दलीय के रूप में छिंदिया क्षेत्र क्रमांक 11 के लिए विशाल रैली निकाल अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे।
वही बिपिन बिहारी जायसवाल ने भाजपा संगठन मंत्री पवन साय को पत्र लिखकर बताया कि बैकुण्ठपुर क्षेत्र में जिला पंचायत व जनपद पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किये जाने के विषय को लेकर मेरे विरूद्ध जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पार्टी पदाधिकारियों के विरूद्ध अमर्यादित टिप्पणी व आचरण करने एवं अनुसशानहीनता का लांक्षन लगाकर मनमाने ढंग से मुझे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर निष्कासित किये जाने का पत्र दिनांक 30.01.2025 को जारी कर दिया गया है। उक्त पत्र मुझे सीधे न भेजकर प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं फेसबुक पर प्रसारित कर दिया गया है। उक्त रवैया मनमानी एवं तानाशाही का उदाहरण है। पार्टी के मापदण्डो के अनुसार सर्वप्रथम मुझे सुनवाई का अवसर दिया जाना था अर्थात कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर देना था। मेरे द्वारा कभी भी कोई अमर्यादित टिप्पणी किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता के विरूद्ध नहीं की गई है, और न ही कोई अनुसाशनहीनता ही की गई है। पार्टी कार्यकर्ता को किसी भी चुनाव के लिए टिकट मांगने का अधिकार है, छानबीन समिति प्रत्याशी के जनाधार एवं लोक-प्रियता के आधार पर प्रत्याशी का चयन करती है। मुझे अन्यायपूर्ण ढंग से मेरी छवि धूमिल करने मुझे अपमानित करने मुझे नीचा दिखाने के दुराशय से प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं फेसबुक में ऐसी सूचना जारी किया जाना स्वमेव अनुसाशनहीनता का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि लगभग 40 वर्षों से पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं और आज भी मुझे पार्टी के रीति-नीति पर पूरी आस्था एवं विश्वास है। मैं पार्टी में युवा मोर्चा में जिला महामंत्री, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष बैकुण्ठपुर के दायित्व का निर्वहन किया हूं। इसी प्रकार मैं पार्टी की ओर से जनपद सदस्य निर्वाचित होकर उपसरपंच, जनपद उपाध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी संचालक सदस्य के दायित्व का भी निर्वहन कर चुका हूं।
मुझे सुनवाई का अवसर दिये बिना मेरी सदस्यता समाप्त करना या निष्कासन की कार्यवाही किया जाना व्यक्तिगत दुर्भावना एवं रंजिशवश किया जाना प्रदर्शित होता है। अतः निवेदन है कि उक्त परिपेक्ष्य में जांच कराया जाकर मेरा निष्कासन तत्काल समाप्त करने हेतु उचित निर्देश जारी करने की कृपा करें।
वहीं बिपिन बिहारी जायसवाल ने अब भाजपा नेताओं पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि छिंदिया जनपद क्षेत्र से जिस व्यक्ति को टिकट दिया है वह पूर्व जिलाध्यक्ष के साढू भाई का लड़का व पूर्व मंडल अध्यक्ष का भाई है।