♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बालू की किल्लत और ब्लैक मार्केटिंग तीन गुना से भी अधिक दाम पर खरीदने मजबूरी ….. ई वे बिल जांच के नाम पर परेशान करना बना जी का जंजाल …युवा कांग्रेस महासचिव के नेतृत्व में खोला मोर्चा और किया जिला प्रशासन से ये मांग 

 

 

रायगढ़।

रेत की अनुपलब्धता और तीन गुना दामों में बिकने तथा E-WAY बिल जांच के नाम से व्यापारियों और आमजन को परेशान किए जाने के खिलाफ प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव राकेश पांडेय की अगुवाई में जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से रेत घाटों चलाने को लेकर कोई पॉलिसी तय नहीं होने के कारण पिछले छः महीनों से रेती आमजनता को सहज उपलब्ध नहीं हो रही है और अगर मिल रही है तो दो तीन गुना दामों पर जिससे घर बनाने वाले बेहद परेशान है रेती के बेतहाशा बढ़ते दाम उनका बजट बिगाड़ कर रख दिए है युवा नेता ने इसको लेकर जिला प्रशासन को कड़े तेवर दिखाए और जल्द से जल्द रेत सहज उपलब्ध कराने को कहा है।
प्रदेश महासचिव ने जिला प्रशासन का एक और मुख्य मुद्दे की और ध्यान आकर्षण किया,पिछले महीने में राज्य सरकार ने पचास हज़ार से अधिक के समान होने पर e way बिल को जिले के अंतर्गत अनिवार्य कर दिया था पहले जिले के बाहर के लिए यह नियम था इस नियम के आने के बाद व्यापारी और खरीददार एकदम से हलाकान हुए है अधिकारी राज हावी हुआ है जांच के नाम पर लोगों को रोक कर परेशान करने और वसूली जैसी शिकायत व्यापारियों से मिली है गाड़ियों को बेवजह घंटो सड़को पर थाने में खड़ा किया जा रहा है चोरों जैसे व्यवहार किया जा रहा है इससे व्यापारी भय के वातावरण में जी रहा है सब कुछ सही होने के बाद भी खर्चे पानी के नाम पर अवैध वसूली चल रही है इसी सबके खिलाफ युवक कांग्रेस ने आवाज बुलंद की और ज्ञापन में स्पष्ट किया है की जांच के नाम पर राज्य जी एस टी विभाग डर का माहौल न बनाए तत्काल इसपर अंकुश लगाया जाए।


युवा नेताओं ने जिला प्रशासन से स्पष्ट तौर पर कह दिया।है की अगर जल्द से जल्द हमारी मांगो पर एक्शन नही लिया गया तो हम उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने में पार्षद एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ हुसैन,जिला कांग्रेस के महामंत्री सौरभ अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष उस्मान बेग, यूंक शहर उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता, महामंत्री तरुण गोयल, लोकेश देवांगन, छात्र नेता शाकिब अनवर, जग्गू ठाकुर, करन वैष्णव, गौरव साव, दीपक इजारदार,दया बेहरा,रितेश शर्मा, सुशांत गुप्ता, मनी चंदेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close