♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लीनेस क्लब का एरिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन,, साल भर किए गए सेवा कार्यों का मूल्यांकन, क्लब के अंतर्गत 7 क्लब, इन्होने किया सभी क्लबों का नेतृत्व किया, एरिया कॉन्फ्रेंस “शिल्पी” में हुुुआ ……पढ़िए पूरी खबर

 

 

रायगढ़

ऑल इंडिया लीनस क्लब के अंतर्गत रायगढ़ में 7 क्लब है, जिसकी एरिया ऑफिसर लीनस पायल अग्रवाल जी है।
लिनस पायल अग्रवाल द्वारा इन सभी क्लबों का नेतृत्व किया जा रहा है।
विगत दिवस लीनेस क्लब का एरिया कॉन्फ्रेंस “शिल्पी” का आयोजन ट्रिनिटी होटल में किया गया। रायगढ़ के छह क्लब लिनस क्लब दिव्य ऊर्जा, लिनस क्लब शिवांजलि , लिनस क्लब रूरल, लिनस क्लब ग्रेटर , लिनस क्लब मिडटाउन, लिनस क्लब प्रकृति और खरसिया सिटी क्लब। सभी ने बड़े ही उत्साह से अपनी उपस्थिति दी।


साल भर किए गए सेवा कार्यों का मूल्यांकन कर एरिया ऑफिसर लीनस पायल अग्रवाल द्वारा सभी क्लब अध्यक्ष एवं सदस्यों को अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया एवं सभी क्लब ने अपने बैनर प्रेजेंटेशन करके अपने क्लब की प्रस्तुति दी , जिसमें प्रथम स्थान लिनस क्लब शिवांजलि ने प्राप्त किया । एरिया ऑफिसर पायल अग्रवाल द्वारा सभी क्लबो को मिलाकर लगभग 80 से भी अधिक पुरस्कार दिए गए।
सभी क्लब अध्यक्ष ने एरिया ऑफिसर का बहुत ही भव्य स्वागत सम्मान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीमा अग्रवाल जी (लेंद्रा) सुषमा प्रकाश नायक जी, पूनम सोलंकी जी और रेखा महमिया जी उपस्थित रही। क्लब के एरिया एडवाइजर के रूप में आशा बेरी वाल जी एवं एरिया सचिव ममता अग्रवाल जी भी उपस्थित रही ।कार्यक्रम में लगभग 135 महिलाएं उपस्थित थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close