
जेसीआई ने इस चौक में वाटर कूलर लगाकर राहगीरो के लिए शुद्ध पीने का पानी हर समय, अब यहां पर ……जेसीआई ने अपने अल्प समय मे बनाया है अपनी एक अलग ……पढ़े पूरी खबर
शहर की सामाजिक संस्था जेसीआरटी विंग ऑफ जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा वाटर कूलर वितरण
रायगढ।
जेसीआई रायगढ़ सिटी ने एक सामाजिक संस्था के रूप में शहर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है इस संस्था ने हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है और समाज को तथा शहर वासियों के जीवन को आगे बढ़ाने में हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है संस्था के युवा सदस्यों के साथ साथ उनकी धर्म पत्नियों ने भी इस संस्था के माध्यम से सेवा कार्य में सहयोग दिया है । इसी श्रृंखला के अंतर्गत मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दिनांक 14 जनवरी 2021 को रायगढ़ शहर के मिनिमता चौक में मुसाफिरों के लिये शीतल जल की व्यवस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी की महिला विंग ने अपने सहयोग से वाटर कूलर स्थापित किया, जिसमे रायगढ़ शहर के लोकप्रिय विधायक श्री प्रकाश नायक जी ने सराहना करते हुए शीतल जल की मशीन का उद्घाटन किया गया और सभी सदस्यो को बधाई दी । इस कार्यक्र की अध्यक्षा चंचल अग्रवाल सचिव सोनू अग्रवाल सहित जेसीआई रायगढ़ सिटी की पूरी टीम मौजूद रही । इस कार्यक्रम की जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी आदित्यअग्रवाल के द्वारा दी गई ।