♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इस वर्ष अग्रसेन जयंती होगा खास, वजह ये है कि इसके साथ हो रही कार्यक्रम की शुरुवात, आतिशबाजी व ढोल नगाड़े के साथ बिखरेगी अनोखी छटा, बौद्धिक, सांस्कृतिक व मनोरंजनात्मक विविध प्रतियोगिता, महाराजा श्री अग्रसेन जी की पारंपरिक पूजा व महाआरती होगी आकर्षक …..पढ़िए पूरी खबर

वरिष्ठ जनों के सम्मान के साथ होगा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह का आगाज
आतिशबाजी और गाजे-बाजे के साथ कार्यक्रम की दिखेगी अनोखी छटा
17 से 27 तक जयंती का होगा ऐतिहासिक आयोजन, 54 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी
21 को अग्रोहा भवन में होगी महाराजा श्री अग्रसेन जी की पारंपरिक पूजा व महाआरती
26 को महाराज श्री अग्रसेन की मनभावन व आकर्षक निकलेगी शोभायात्रा व अग्र भोज का आयोजन
बौद्धिक, सांस्कृतिक व मनोरंजनात्मक विविध प्रतियोगिता को लेकर लोगों में अपार उत्साह
जयंती आयोजन को वृहद रुप देने एकजुट हुए अग्र समाज

रायगढ़। अग्र कुल के पुरोधा महाराजा अग्रसेन जी की 5146 वीं जयंती महोत्सव आयोजन की भव्य तैयारियों के मद्दे नजर अग्रोहा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन समिति प्रभारी सुनील लेंध्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वरिष्ठ जनों के सम्मान एवं नटवर स्कूल मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह का आगाज होगा। इस दस दिवसीय महोत्सव के आयोजन से आपसी भाईचारा एवं परिचय का दायरा बढ़ेगा साथ ही अग्र प्रतिभाओं को निखरने का सु अवसर मिलेगा। 17 सितंबर दस दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन पारिवारिक माहौल में बौद्धिक, सांस्कृतिक व खेल से जुड़े विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित समय व स्थान पर आयोजित होगा। साथ ही पहली बार समाज में आयोजन को लेकर जबरजस्त उत्साह का माहौल है।

आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया ने बताया कि समारोह का भव्य शुभारंभ 17 सितंबर को शाम 4 बजे नटवर स्कूल मैदान में अग्र समाज के वरिष्ठ जनों के सम्मान व आतिशबाजी के साथ महाराजा श्री अग्रसेन जयंती समारोह का आगाज होगा। इस अवसर पर जिंदल स्टील एंड पॉवर के रायगढ़ कार्यपालक निदेशक आर. के. अजमेरिया मुख्य अतिथि होंगे। सम्मानीय अतिथि के रूप में राधेश्याम लेंध्रा, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, महेन्द्र मोडा, अजय रतेरिया, गौरीशंकर गोयल, सागर महमिया, के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। यह ऐतिहासिक आयोजन आगामी 17 से 27 सितंबर तक अनवरत दस दिनों तक चलता रहेगा। 21 को अग्रोहा भवन में सुबह नौ बजे समाज की महिलाएं व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना व महाआरती में शामिल होंगी। 26 सितम्बर की शाम महाराज श्री अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्यमार्गों से निकलेगी। शाम को अग्र भोज का आयोजन किया जाएगा।

अग्रोहा भवन में हुई पत्रकार वार्ता
आयोजन समिति द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई पत्रकार वार्ता में निर्मल अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु जोन प्रभारी बनाये गये हैं साथ ही सभी कार्यक्रमों से संबंधित अलग अलग आयोजन प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है। रेखा महमिया ने पत्रकारों को मिस और मिसेज अग्रवाल कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कैटवॉक, ड्रेसअप और उनकी रिहर्सल संबंधी विस्तृत जानकारी दी। वहीं अशोक अग्रवाल (ब्लू चीप) ने मिस्टर रायगढ़ अग्रवाल प्रतियोगिता के विषय में पूरी जानकारी दी। मनीष पालीवाल ने लूडो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया ने पिछले दो दशक से हो रही जयंती के बढ़ते स्वरूप के बारे में बताते हुए कहा कि रायगढ़ की अग्रसेन जयंती महोत्सव का छत्तीसगढ़ में विशेष स्थान है । इस दौरान मंच पर जयंती प्रभारी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), अनूप रतेरिया, मनीष पालीवाल, प्रदीप गर्ग मौजूद रहे। अग्रसेन सेवा संघ के मुकेश कलानोरिया ने आभार प्रकट किया।

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
प्रतियोगिता में प्रमुख रुप से श्री अग्रसेन क्रिकेट टॉफी, बॉक्स क्रिकेट, जुंबा डांस, स्वीमिंग, रोलर स्केटिंग, ह्यूमन लूडो, ह्यूमन सांप सीढ़ी, एयर राइफल, अग्र मैराथन, बैडमिंटन, पिट्टठूल, खो – खो, सब खेलो – सब जीतो, इंस्टाग्राम आनलाइन गेम्स, पुष्पहार सामान्य, नोट गिनो, कैरम, शतरंज, हेम्पर सजाओ, मॉकटेल व नमकीन, गोला चक्र, दौड़ 100 मीटर, धीमी स्कूटर, टीवी सीरियल के एक्टर बनो, रंगोली सजाओ, बर्थ – डे की बॉल सजाओ, माता माधवी की थाली, सामान्य ज्ञान, चल सखी चुगली करें, मौन अभिनय, सोलह श्रृंगार की थाली, सिल्वर जुबली की टेबल सजाओ, कसीदाकारी, गणित का ज्ञान, शाम की चाट, फैंसी ड्रेस, सुपर फैमिली, नन्हें सितारे, म्युजिकल हाउजी, डांस बैटल, रंग भरो, ब्लाइंड मेकअप, विज्ञान प्रदर्शनी, जलेबी दौड़ खास आकर्षण आयोजन मिस व मिसेज अग्रवाल, मिस्टर अग्रवाल, हिट द ग्लास, बैनर स्लोगन समाज में अपनी वृद्धजनों का स्थान सहित कुल 45 प्रतियोगिताएं कार्यक्रम प्रभारियों के निर्देशन में निर्धारित स्थानों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अग्र समाज के बच्चों, युवा, युवतियों व महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह है। अग्र जनों में प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर अपार उत्साह है जो कार्यक्रमों के जरीये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह भव्य शोभा यात्रा आगामी 26 सितम्बर सोमवार की शाम पांच बजे से श्री अग्रसेन मंदिर गांधी गंज से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न निर्धारित मार्ग में भव्य बाजे – नगाड़े, जयकारे व आतिशबाजी के साथ भ्रमण करेगी जो विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। इसके पश्चात 26 सितम्बर को ही रात्रि आठ बजे से महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव की खुशी में आशीर्वाद एवं प्रसाद स्वरुप भंडारा (अग्र प्रसाद) का आयोजन होगा।

भव्यता देने में जुटे समिति के सदस्य
महाराज अग्रसेन जयंती आयोजन को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने में शहर के अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रभारी सुनील लेंध्रा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, उप प्रभारी मुकेश गोयल, निर्मल अग्रवाल, अनूप रतेरिया, बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, मनोज अग्रवाल (होण्डा), मनीष अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, कविता बेरीवाल, कमलेश रतेरिया, विकाश अग्रवाल, राखी नहाड़िया, रेखा अग्रवाल, तरूण अग्रवाल, शिव बापोड़िया, कौशल अग्रवाल, राजा जैन जुटे हुए हैं।

इन्होंने की अग्र समाज से अपील
श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समन्व समिति के सुरेश गोयल, सुशील रामदास अग्रवाल, अनूप बंसल, प्रदीप गर्ग, पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, गोपाल अग्रवाल वकील, बजरंग महमिया, राकेश अग्रवाल एनआर, पूनम अग्रवाल, सुशील मित्तल, संजय अग्रवाल कार्ड, सुनील अग्रवाल (कुक्कु), संजय रतेरिया, प्रमोद अग्रवाल (पत्रकार), रमेश छपारिया, राजेश सिंघानिया बंटी, दीपक डोरा, विष्णु साल्वेंट, बजरंग अग्रवाल जूटमिल, भाई महावीर अग्रवाल, शिव तालय, सुभाष अग्रवाल, सुरेश बट्टीमार, राजेन्द्र अग्रवाल (पूजा हैण्डलूम) ने समाज के लोगों से अपील की है कि जयंती के शुभारंभ के अवसर पर अधिक से अधिक अग्र समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।

भव्य व अनोखा होगा शुभारंभ :- सुनील लेंध्रा
आयोजन समिति प्रभारी सुनील लेंध्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अग्रसेन जयंती का आयोजन का आगाज नटवर हाई स्कूल परिसर में भव्य अनोखा व ऐतिहासिक होगा l इसकी शुरुवात महाराजा अग्रसेन की आरती वरिष्ठ जनों के सम्मान व आतिशबाजी के साथ होगी l जयंती प्रभारी ने बताया की इस तरह का आयोजन की शुरुवात इतिहास में पहली बार हो रही है l साथ ही इस आयोजन में शहर के सर्वहारा वर्ग के लोग शामिल हो सकते है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close