
क्रिकेट प्रतियोगिता से मिलते हैं उत्कृष्ट खिलाड़ी – गौतम अग्रवाल, राज्य की अंतिम छोर उड़ीसा राज्य सीमा पर स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, प्रतिभाओं को मिलेगा मौका, 30 क्रिकेट टीम छ.ग. और उड़ीसा राज्य के प्रसिद्ध टीम टूर्नामेंट में होंगे आकर्षक का केंद्र….
सकरबोगा। रायगढ़ विधानसभा के सकरबोगा क्रिकेट युवा क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल के कर कमलों से शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम भगवान शिल्पिचार्य विश्वकर्मा जी एवं माँ सापखंडिन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। यह क्रिकेट प्रतियोगिता रायगढ़ विधानसभा के छ.ग. राज्य की अंतिम छोर उड़ीसा राज्य सीमा पर स्थित पवित्र सुरम्य शांत स्थल सकरबोगा साफखण्ड पर संचालन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 30 क्रिकेट टीम छ.ग. और उड़ीसा राज्य के प्रसिद्ध टीमें हिस्सा ले रहे हैं। रायगढ़, लैलूंगा, सुन्दरगढ, झारसुगुड़ा, बरगढ़ जिले व विधानसभा की टीमें हिस्सा ले रहे हैं। ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सारे मैच सकरबोगा सापखण्ड मैदान में खेले जाएंगे।
*मुख्य अभ्यागत की पाती*
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता गौतम अग्रवाल का कहना है कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि पूर्वी मंडल लोईंग क्षेत्र के गांव-गांव में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन बेहद जरूरी है। ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलते है। क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर रायगढ़ विधानसभा के ग्राम लोईंग और लेलूँगा विधानसभा के पतरापाली के बीच मैच खेला गया। ये दोनों टीमें जिले के दूसरे शहरों में आयोजित प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन कर चुकी हैं। इस दौरान जो खिलाड़ी अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, उन्हें आगे खेलने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय युवा भी खासे उत्साहित दिख रहे हैं।
*क्रिकेट क्लब ने दी यह दिशा निर्देश*
क्रिकेट क्लब के किशोर प्रधान ने बताया कि ग्रामीण अंचल की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सकरबोगा में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोागिता का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 22 सितम्बर गुरूवार को शुभारम्भ हुआ है एवं 3 अक्टूबर 2022 को फायनल मैच होगा। इस बारह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 14 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 7 हजार तथा हैटिक छक्का, चौका, विकेट, बेस्ट बालर, किपर, फिल्डर आदि आकर्षक पुरस्कार रखा गया है। जिसमें प्रवेश शुल्क प्रत्येक टीम को 1 हजार जमा करना पडेगा। इस प्रतियोगिता में कुछ नियम व निर्देश भी दिए गए है जिसमें खिलाडी स्वयं की जिममेदारी से खेलेंगे। समिति का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। समय का विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक दिन तय समय पर ही मैच होगा। साथ ही प्रत्येक टीम के खिलाडी एक ही गांव से होना चाहिए। विवाद की स्थिति में खिलाडी का पहचान वोटर आई.डी. अथवा राशन कार्ड के मूलप्रति से समाधान किया जायेगा। यानि की प्रत्येक टिम स्वयं के गांव से खिलाड़ी चयन करें। जिससे गांव में खेल प्रतिभा का सम्मान व विकास हो। इस खेल प्रतियोगिता में सकरबोगा क्षेत्र सहित रायगढ़, लैलूंगा, सुन्दरगढ, झारसुगुड़ा, बरगढ़ जिले व विधानसभा की 30 टीमें प्रदर्शन करेंगी।
वरिष्ठ भाजपा ने जगन्नाथ प्रधान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में गांव के उत्कृष्ट खिलाड़िय़ों की पहचान होती है। ऐसे खिलाड़िय़ों को खेल की बारीकियों का बेहतर प्रशिक्षण देकर इन्हे कुशल खिलाड़ी बनाया जा सकता है।
लोइग क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यकांत त्रिपाठी का कहना है कि बच्चों के जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी अलग महत्व है। खेल खेल से अनुशासन, स्वस्थ शरीर, धैर्य, संयम, स्टेमिना, प्रतिभा, टीम वर्क, व्यवहार, सामूहिक जीवनचर्या जैसे गुणों का स्वतः विकास हो जाता है।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस अवसर पर सरपंच सकरबोगा प्रदीप सा, सरपंच एकताल हिमांशु चौहान, उपसरपंच लोईंग नृपनाथ मेहर (गुड्डा) सेवानिवृत शिक्षक श्री नीलाम्बुज सा, वरिष्ठ भाजपा नेता एकताल सनत जी, मण्डी अध्यक्ष पुसौर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल, जनपद सदस्य पुसौर एवं किसान मोर्चा जिला महामंत्री गौरांग साव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि पुसौर जगन्नाथ प्रधान वरिष्ठ नेता अयूब अली, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सूर्यकांत त्रिपाठी लोईंग वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष सा, पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा श्रवण गुप्ता (सकरबोगा) आदि उपस्थित थे।
*ये है आयोजन समिति*
आयोजन समिति क्रिकेट क्लब सकरबोगा से आशिष प्रधान, किशोर प्रधान, सुधानंद विश्वाल कोसमपाली, बासुदेव विश्वाल, सुमन प्रधान (भोजपल्ली) लोईंग आदि के उपस्थिति में संपन्न हुआ। आयोजन समिति के प्रमुख आशीष प्रधान ने अंचल के सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने व खेल प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में खेल का आनंद लेने की अपील की है।उक्त प्रेस विज्ञप्ति सूर्यकांत त्रिपाठी लोईग ने जारी की है।