
फ्री में बूस्टर डोज वैक्सीन लगवाने बस चंद रोज बचे, 1 अक्टूबर से देना होगा शुल्क, रायगढ़ ऑर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में आज से 25 सितंबर तक निःशुल्क बूस्टर डोज,
रायगढ़।
कोरोना बूस्टर डोज अब तक निःशुल्क लग रहे हैं लेकिन 1 अक्टूबर से कोरोना बूस्टर डोज के लिए 386 रु देने पड़ेंगे। शहर के रायगढ़ ऑर्थो एन्ड जनरल हॉस्पिटल में 23 सितम्बर से 25 सितंबर तक निःशुल्क बूस्टर डोज लगाया जाएगा। दरअसल निःशुल्क होने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग बूस्टर डोज नहीं लगवा रहे हैं इनके लिए ये आखरी मौका होगा ।
रायगढ़ ऑर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में निःशुल्क बूस्टर डोज रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी और डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी के तत्वावधान में 23 सितम्बर से 25 सितंबर तक निःशुल्क बूस्टर डोज लगाए जाएंगे। देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश मे निःशुल्क कोरोना के बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव 30 सितम्बर को समाप्त हो रहा है और 30 सितम्बर तक ही कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज फ्री में लगेंगे। इसके बाद निजी हॉस्पिटल में लोगों को बूस्टर डोज वैक्सीन के पैसे देने पड़ेंगे। अब तक 18 से 59 वर्ष के लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज लग रहे है। 1 अक्टूबर से निःशुल्क बूस्टर डोज लगना बन्द हो जाएगा। और सिर्फ निजी हॉस्पिटल में ही बूस्टर डोज लगाए जाएंगे और इसके लिए 386 रु का भुगतान करना पड़ेगा।
रोटरी क्लब रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष संजय सोनी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ अहर्निश अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन अनिल अग्रवाल, सचिव रो. अतुल रतेरिया ने बताया कि रायगढ़ ऑर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में रोटरी क्लब और डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसायटी के तत्वधान में निःशुल्क कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज लगाया जाएगा। बता दें कि बूस्टर डोज निःशुल्क लगवाने के चंद दिन बच गए हैं ऐसे में बचे हुए ऐसे लोग जिन्होंने अब तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है जल्द से जल्द इसका फायदा उठा लें। कार्मेल स्कूल के सामने स्थित रायगढ़ ऑर्थो एन्ड जनरल हॉस्पिटल में 23 से 25 सितंबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क बूस्टर डोज लगाया जाएगा। इसके बाद आम जनमानस के बूस्टर डोज लगवाने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी।