
आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर हिंडाल्को का वर्कमैन इंस्पेक्टर के कार्य कुशलता विकसित करने कार्यशाला,
रायगढ़।
खान सुरक्षा निदेशालय के दिशा निर्देश पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 23 सितंबर 2022 को वर्कमैन इंस्पेक्टर के कार्य कुशलता को विकसित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
उक्त कार्यशाला में रायगढ़ प्रक्षेत्र में संचालित माईन्स की कंपनी के वर्कमैन इंस्पेक्टर एवं विभिन्न खदानों जैसे जिंदल पावर लि, अम्बुजा सिमेंट, एन. टी.पी.सी, एस ई सी एल, सीजीपीसी एल, सारदा एनर्जी , आर वी यू एन एल एवं हिंडाल्को के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित हुए थे।
खान सुरक्षा निदेशक माईन्स रायगढ़, वीर प्रताप एवं खान सुरक्षा निदेशक इलेक्ट्रिकल विकास मेसराम की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया।दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
खान सुरक्षा निदेशक माईन्स रायगढ़ वीर प्रताप ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्कमैन इंस्पेक्टर का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी भरा है।उन्हें तकनीकी ज्ञान का होना भी आवश्यक है साथ ही नियमों का अनुपालन भी करना है।
खान सुरक्षा निदेशक इलेक्ट्रिकल विकास मेसराम ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्कमैन इंस्पेक्टर को इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के मापदंडों के लिए किस प्रकार निरीक्षण करने चाहिए एवं सुरक्षात्मक कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करना है।
इस कार्यशाला में जिंदल पावर लि के ईव्हीपी ओमप्रकाश, हिंडाल्को के अनुपम बागची, अम्बुजा सीमेंट से श्री कमबाली , एन. टी.पी.सी के ए प्रथाप द्वारा अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उक्त कार्यशाला के उद्देश्य को पूरा करने का सराहनीय प्रयास किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित वर्कमैन इंस्पेक्टर्स ने अपनी जानकारी के लिये प्रश्न भी पूछे।