
बड़ी खबर::कोरिया का कांग्रेसी नेता हुआ गिरफ्तार… फेसबुक में की थी अश्लील टिप्पणी… भाजपा के पूर्व विधायक ने की थी थाने में शिकायत… जानिए क्या है पूरा मामला…
चिरमिरी/ कोरिया जिले के नगर निगम चिरमिरी के पार्षद पति व कांग्रेस नेता राजा मुखर्जी को फेसबुक में अश्लील गाली गलौज अभद्र टिप्पणी करने की वजह से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने पोंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी कांग्रेस नेता मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल का काफी करीबी भी बताया जाता है कांग्रेस नेता के गिरफ्तारी की खबर सुनते ही विधायक डॉ विनय जायसवाल मामले की जानकारी लेने थाने भी पहुंच गए थे।

उक्त प्रकरण की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को दी गई एवं उनके निर्देश पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी चिरमिरी, थाना प्रभारी चिरमिरी एवं थाना प्रभारी पोड़ी द्वारा पोड़ी थाने में सख्ती से कार्यवाही करते हुए आरोपी राजा मुखर्जी पर 151 जा.फौ. में कार्यवाही कर एसडीएम के सम्मुख पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने ऐसे मामलों को लेकर सभी थाना प्रभारी को इस संबंध में निर्देशित किया कि सोशल मीडिया जैसे सार्वजनिक प्लेटफ़ॉर्म पर अभद्र भाषा या अश्लील टिप्पणी का प्रयोग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।