♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पुरखा के सुरता कार्यक्रम में असीम छाया आश्रम के वरिष्ठ जनों का किया गया सम्मान, बेहतर सामाजिक कार्य के लिए असीम कृपा फाउंडेशन को जिला प्रशासन समाज कल्याण विभाग ने किया सम्मानित

 

 

रायगढ़ । आज असीम कृपा फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वधान में रायगढ़ स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल जिले की कलेक्टर रानू साहू एवं उपसंचालक समाज कल्याण विभाग मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रकाश नायक एवं कलेक्टर रानू साहू द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम शुभारंभ किया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के पावन अवसर पर समाज के पुरोधर समाज की रीढ़ हमारे वरिष्ठ नागरिक जनों का सम्मान किया गया जिसमें असीम कृपा फाउंडेशन के द्वारा संचालित असीम छाया वृद्धा आश्रम के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया कलेक्टर रानू साहू एवं विधायक प्रकाश नायक द्वारा असीम छाया वृद्धा आश्रम के वरिष्ठ जनो का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया इस दौरान संस्था के संचालक एवं संस्थापक रंजीत चौहान एवं सुदीप मंडल उपस्थित रहे अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन पुरखा के सुरता कार्यक्रम में असीम छाया वृद्ध आश्रम को बेहतर कार्य एवं सामाजिक कल्याण कार्य में योगदान के लिए असीम कृपा फाउंडेशन संस्था को सम्मानित भी किया गया।

पुरखा के सुरता’*
*सशक्त व समृद्ध समाज निर्माण में बुजुर्गों की भूमिका महत्वपूर्ण-विधायक श्री प्रकाश नायक*

*वृद्धजनों से बनती है समाज की नींव-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू*

*अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन के अवसर पर ‘पुरखा के सुरता’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सम्मान*

। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुत दी, वहीं बुजुर्ग महिलाएं पारंपरिक लोकगीत सुआ पर थिरके। विधायक श्री प्रकाश नायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री नायक ने कहा कि बेहतर समाज के लिए बुजुर्ग की भूमिका महत्वपूर्ण है, उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है और इसके साथ ही हमें बच्चो में ऐसे संस्कार विकसित करना आवश्यक है जिससे वो बड़ों का आदर सम्मान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी लगातार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, साथ ही वृद्धजनों की सहायता के लिए भी कार्य कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कहा कि हम सभी को अपने बड़े-बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उनके अनुभव और सम्मान से ही समाज आगे बढ़ता है।


कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा की बुजुर्गों के बिना समाज अधूरा है, सियान (वृद्ध) समाज की नींव होते है और बिना नींव के ना समाज बनता है ना घर। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो के सम्मान और उनके अनुभव के उपयोग से ही एक सुंदर समाज का विकास संभव है। उनके अनुभव और विचार को आत्मसात कर संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास कर सकते है। पुलिस प्रशासन की ओर से सीएसपी श्री अभिनव उपाध्याय ने वृद्ध जनों को हर स्तर में सहायता देने की बात कही। उन्होंने कहा एनजीओ जनता और पुलिस के बीच सेतु के समान कार्य कर रहे है। इस मौके पर अतिथियों और जनप्रतिनिधियों ने वृद्धजनों को शाल एवं श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान बुजुर्गो ने भी सभी को अपना आशीर्वाद दिया।


इस अवसर पर पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री अश्विनी शर्मा, डॉ.अंबवानी, उप संचालक समाज कल्याण श्री जांगड़े एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close