
बड़ी खबर::कोरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी.. चोरी गई 13 मोटर सायकिल के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 आरोपी पकड़ाए…6 खरीदने वाले भी फंसे… भाजपा नेता की बाइक मिली…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस ने काफी समय से शहर व आस-पास हो रही बाइक चोरियों की गतिविधियों पर लगाम लगाते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ते हुए इसके 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में 6 और लोगो लो भी गिरफ्तार किया गया है। भाजपा नेता पंकज गुप्ता की चोरी हुई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल ने बताया कि थाना बैकुण्ठपुर को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पटना क्षेत्र के दो व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने के फिराक में बैकुण्ठपुर के राम मंदिर के पास ग्राहक की तलाश कर रहे है। मुखबीर की बताई जगह पर संदेही व्यक्तियों को घेराबबंदी कर एक मोटर सायकल समेत पकड़ा गया पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अभिषेक कृषवाहा पिता सुग्रीव प्रसाद उम्र 21 साल, अमहर पटना और अनुराग भगत पिता लक्ष्मण भगत उम्र 24 साल पटना बताया तथा ये दोनो व उसका साथी राजेश कुर्रे अनिल कुर्रे, मुवनेश्वर कुरें पांचों मिलकर सूरजपुर क्षेत्र से उक्त मोटर सायकल को चोरी कर बेचने आना बताये। दोनो संदेहियों को हिरासत में लेकर राकेश कुर्रे और अनिल कुर्रे नुवनेश्वर को उनके निवास से हिरासत में लिये। सभी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अबिकापुर, सूरजपुर कोरबी देवनगर श्रीनगर, बैकुण्ठपुर कुडेली से कई मोटर सायकल चोरी करना बताये इनकी निशानदेही पर कुल 13 मोटर सायकल • बरामद किया गया। जिनमे से 07 नग मोटर सायकल बेच दिये थे तथा 06 नग मोटर सायकल इनके कब्जे में था। चोरी का मोटर सायकल खरीदने वालो के कब्जे से मोटर सायकल बरामद कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. के. एस पैकरा, आरक्षक इलियास कुजूर रामायण सिंह, मानु प्रताप विमल जायसवाल, दिनेश उईके, प्रदीप श्याम कन्हैया लाल राजवाडे नारायण नायक की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बाइक चोरी के पकड़े गए आरोपी-नाम आरोपी- 1. अनिल रवि उर्फ पड़ा बा० पन्ना लाल उम्र 19 साल साकिन मदनेश्वरपुर खुदमपारा
2. भुवनेश्वर रवि उर्फ मोनू आ० लखना राम उम्र 19 साल साकिन मदनेश्वरपुर खुटनपास
3. राजेश कुर्र आठ ओमप्रकाश उम्र 19 साल सा० अमहर थाना पटना
4. अनुराग भगत आ. लक्ष्मण भगत उम्र 24 साल सा० पटना
5. अभिषेक कुशवाहा आ० सुग्रीव प्रसाद उम्र 21 साल सा० अमहर पटना
चोरी की मोटर सायकल खरीदने वाले आरोपी-
1. राकेश सूर्यवंशी आठ रामनारायण उम्र 29 साल सा० बईरडाड बचरा पोडी
2. मुनेश्वर कुर्रे आ० बोधन कुर्रे उम्र 48 साल सा. छुरी थाना खडगंवा
3. भैया लाल आ. मंगल साथ उम्र 40 साल सा०० हनुमानगढ़ थाना रामानुजगंज
4. वंशीलाल आ० अहिबरन कुर्रे उम्र 30 साल सा० तनेरा थाना पसान
5 अशोक कुमार उम्र बबला आ० हरि लाल उम्र 40 साल सा० बईरडाडा बचरापोडी
6. रघुनाथ कुर्रे आ० बिहारी लाल उम्र 40 साल सा० बईरडाड थाना खडगवा
बरामद बाइक-
1. HF DELUXE चेचिस नं0 MBLHA11ALE9H32662 इंजन नं० HA11ENKH01593 02HF DELUXE चेचिस न० MBLHAW025KHA00409 इंजन नं० HA11EJE9837306 3
CH DELUXE चेचिस ० MBLHA11ERC9A13005, इंजन नं० HA11EDC9A19899 02 04 HE
DELUXE चेचिस MBLHA11ALF980247, 4 इंजन नं० HA11EjF982260902, 05 HE DELUXE
चेचिस नं0 MBLHA11ATGHG17000 इंजन HA11EJG4524282, 06 CD DELUXE चेचिस न
MBLHAR204JHM00373 इंजन नं०
HA11ENJHM02338 07
CT100 BAJAJ चेचिस
MD2B37AYXKWA05930 इंजन नं PFYWKA83470, 08 HONDA SINE
MEHJC6SA]]7189940 इंजन न HA11EDC9A19899, 09 Hiropasson pro
चेचिस MBLHAW013KHC30991, इंजन HA10ACKHC66579 HIRO SPLENDER PLUSE चेचिस MBLHA10AMEHB34550 इंजन नं० HA10EJEHB22047, 11. HF DELUXE CG 15 DN 7918 1 BULLTE CG 15 CK 9755 13. एक काला कलर का मोडीफाई मोसात सुजुकी जिसमे ॐ लिखा है।