♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

धरमजयगढ़ के दुर्गापुर कालोनी में सट्टापट्टी में संलिप्त 5 सटोरिये पकड़ाए। आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे,लाखो की संपति को किया जप्त , बैंक खाता और मोबाइल नंबर कर रहे सीज…. संपर्क में रहने वालों की कुंडली भी खंगाल रही पुलिस

*एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी!*

*असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज:-*

 

धरमजयगढ़ पुलिस ने सट्टापट्टी के कारोबार में संलिप्त 5 आरोपियों को 3 लाख से भी अधिक की संपति के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले में थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा ने बताया की सट्टा पट्टी के कारोबारियों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज पकड़े गए सभी आरोपीयों का बैंक खाता और मोबाइल नंबर सीज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। साथ ही इनके संपर्क में रहने वाले तमाम लोगों की कुंडलियां भी खंगाली जा रही है।वहीं इस कारोबार में जिस जिस के साथ इनका लिंक अप होगा उन सब पर भी कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दे की दुर्गापर कलोनी की ओर देहात भ्रमण माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुई थी की इसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गापुर कालोनी में सूरज हलदार के घर में ऑनलाईन सट्टा जुआ खेलाया जा रहा है कि सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ग्राम दुर्गापर कलोनी में तस्दीक हेतु दबिश दिया गया जहां मकान के अन्दर पांच आदमी मौजूद रहे जिनका नाम पता पूछने पर जिन्होंने अपना नाम यश साहू पिता भागवत साहू उम्र 20 साल साकिन शक्ती चौक बांकीमोंगरा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा, सूरज कुमार पिता रामेन हलदार उम्र 21 वर्ष साकिन दुर्गापुर कलोनी थाना धरमजयगढ केदार चंद्र चंद्रवंशी पिता कुमार चंद्रवंशी उम्र 25 वर्ष साकिन रामनगर कवर्धा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम आकाश राय पिता बादल राय उम्र 21 वर्ष साकिन दुर्गापुर कलोनी थाना धरमजयगढ़ और राजकुमार ठाकुर पिता लक्ष्मी ठाकुर उम्र 25 वर्ष साकिन शहीदगंज थाना भवानीपुर जिला पूर्णिंयां (बिहार) का रहने वाला बताया तथा ऑनलाईन सट्टा गेम जश्र BOOK साइट/लिंक में आई.डी. जनरेट कर रूपये पैसे का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा जुआ खेलाना बताये।
आरोपियों के मोबाइल में लाखों रूपये के ऑनलाईन ट्रांजेक्शन मैसेज भी पाए गए वहीं आरोपी सूरज कुमार के कब्जे से एक सिल्वर कलर का एच.पी. कम्पनी का लैपटाप कीमत करीबन 80000/- रूपये ,एक रियलमी कम्पनी का मोबाइल कीमत करीबन 20000/- रूपये, एक वन प्लस कम्पनी का मोबाइल का रंग आसमानी कीमत करीबन 40000/- रूपये, नकदी रकम 1000/- रूपये,आरोपी राजकुमार ठाकुर के कब्जे से एक काले रंग के एच.पी. कम्पनी का लैपटाप कीमत करीबन 70000/- रूपये, एक वन प्लस कम्पनी का मोबाइल नीला आसमानी कलर का कीमत करीबन 19000/- रूपये,आरोपी यश साहू के कब्जे से एक पोको कम्पनी का मोबाइल रंग सिल्वर कीमत करीबन 20000/- रूपये,आरोपी केदार चंद्र चंद्रवंशी के कब्जे से एक काले रंग के वन प्लस कम्पनी का मोबाइल कीमत करीबन 19500/- रूपये, एक रेडमी कम्पनी का मोबाइल काले रंग का मोबाइल कीमत करीबन 12000/- रूपये एवं और आरोपी आकाश कुमार के कब्जे से एक आसमानी नीला रंग के वन प्लस मोबाइल कीमत करीबन 20000/- रूपये एवं 02 नग वाईफाई कनेक्टर एयरटेल कम्पनी कीमत 5000/- का एवं 02 नग 8 जीबी का पेन डाईव कीमत 500/- रूपये नग कीमत जुमला रकम 307000/- रूपये को धरमजयगढ़ पुलिस ने सबूत के तौर पर जप्तकर कब्जा में लिया और आरोपियों पर अपराध धारा 4 (क) सार्वजनिक ध्रूत अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पूरी कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा सहित पूरी टीम और सायबर सेल की अहम भूमिका रही।।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close