
मुस्लिम समाज ने निकाली बाइक जुलूस 10 दिनों से आयोजित जलसा में लोगों से एखलाक कायम रखने की हिदायत दी गई जलसा के बाद तमाम हिंदुस्तानियों के हक में खैर बरकत व अमन चैन के लिए मांगी गई दुआ
रायगढ़ ।
मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बाइक जुलूस शाही ईदगाह चांदमारी से निकाला जो कि शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए जामा मस्जिद पहुंचा। उल्लेखनीय है कि आज इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की योंमे पैदाइश है और पूरी दुनिया के मुसलमान इसे ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं। रायगढ़ में भी ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मधुबन पारा एवं बीड़ पारा में महफिले मिलाद हो रही है। मधुबन पारा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गई वही जामा मस्जिद में ब्लड डोनेशन कैंप रखा गया। कल ईद मिलादुन्नबी पर शहर के मुसलमान दोपहर 3:00 बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकालेंगे।
बाइक जुलूस में शामिल लोग ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद,, सरकार की आमद मरहबा,,, गम ख्वार की आमद मरहबा,,, नारे तकबीर अल्लाहू अकबर,,, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह ,,,के नारे लगा रहे थे।
पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम की योंमे पैदाइश के मौके पर मधुबन पारा गरीब नवाज मस्जिद में मिलाद शरीफ का आयोजन किया जा रहा है पिछले 10 दिनों पैग़म्बरे इस्लाम व कायनात के आखरी पैगम्बर के यौमे विलादत यानि जन्म दिवस के मौके पर इस्लामिक तौर तरीके से इंसानियत का पैगाम दिया जा रहा है। इस दौरान बाहर से आये ओलमा ए कराम द्वारा नफरत हिंसा को इस्लाम मे जगह नही होना बताए साथ बार बार ये हिदायत दी गई कि आपस मे एखलाम कायम करो। चाहे वह अपना इस्लामिक भाई हो या गैर इस्लामिक हो हर किसी से एखलाक के साथ पेश आने की नसीहत दी गई।
जलसा के बाद हिंदुस्तान में अमन व चैन के लिए दुआएं खैर की गई। हिंदुस्तान में रहने वाले तमामी लोगों के हक में दुआएं मांगी गई।