
आधी रात छइंया भुइंया होटल में उत्पात मचाने वालो के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज, आधी रात को खाना नहीं मिलने से इस कदर हुए नाराज और निकाल लिए तलवार ……पढिये पूरी खबर
आधी रात छइंया भुइंया होटल में उत्पात मचाने वालो के खिलाफ हुआ अपराध दर्ज
रायगढ़।
आधी रात संजय काम्प्लेक्स स्थित होटल छइंया भुइंया होटल के सप्लायर के साथ मारपीट करने वाले अमित यादव, शिकारी व अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों द्वारा आधी रात को जब होटल बन्द हो चुका था पहुंचकर तलवार लहराते हुए जमकर उत्पात मचाया।
इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सोहेल खान व अन्य होटल के कर्मचारी होटल बन्द होने के बाद खाना खाकर सो रहे थे। इसी दौरान करीब सवा 12 बजे के लगभग अमित यादव, शिकारी एवं अन्य लोग होटल के बाहर आकर आवाज दिये इस पर प्रार्थी बाहर निकला उसके साथ शाहिल और योगेश भी बाहर निकले। होटल के कर्मचारियों के बाहर निकलने पर अमित यादव केद्वारा धमकाते हुए खाना खिलाने की जिद करने लगा । पीड़ितों द्वारा बताया गया कि होटल बंद हो गया है खाना नही है। बोलने पर अमित यादव व उसके साथी द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हूये अमित यादव ने अपने पास में रखे हूये तलवार को निकालकर डराने धमकाने लगा। इससे कर्मचारी डर गए।
खाना नहीं देने व खत्म हो जाने की बात सुनकर आरोपियों में से एक अमित यादव ने पास में खडे होटल मालिक के एक्टीवा क्रमांक सीजी 13 व्ही 9839 को तलवार से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया इतना ही नहीं कर्मचारियों को तलवार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
पीड़ित ने बताया कि वह जोगीडीपा रायगढ में रहता है और संजय काम्प्लेक्स स्थित छइंया भुइंया होटल में सप्लायर का काम करता है। पीड़ित के द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 9 अक्टूबर की आधी रात करीब 12.15 बजे छुइंया भुइंया होटल के अंदर सो रहे थे, जसके साथ शाहिल खान एवं योगेश सिंह भी साथ में होटल में सुरक्षा के बतौर सो रहे थे। पीड़ित कर्मचारी द्वारा बताया गया कि इसके संबंध में लिखित आवेदन कोतवाली पुलिस के द्वारा पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। कोतवाली पोली व अमित यादव, शिकारी व उसके अन्य साथियों द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हूये तलवार लहराकर डरा धमकाकर स्कूटी को तोडफोड करने के संबंध में शिकायत पर अमित यादव के आवेदन पर अमित यादव शिकारी व उसके अन्य साथी खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।