♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

CM मीटिंग से लौटे कलेक्टर के कड़े तेवर-ऑनलाइन जुआ-सट्टा व नशीले पदार्थों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश…सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन…

अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आज जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। गत दिनों आयोजित कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा कानून व्यवस्था पर दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस प्रशासन को समन्वय कर जिले में विजिबल पुलिसिंग सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने चिटफंड प्रकरणों के निराकरण, ऑनलाइन जुआ पर रोक, नाईट पेट्रोलिंग और अवैध नशीले पदार्थों पर औचक कार्रवाई के कड़े निर्देश बैठक में मौजूद जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिए।


चिटफंड के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश, हर टीएल में होगी समीक्षा-

कलेक्टर  लंगेह ने जिले में चिटफंड के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर चर्चा की। उन्होंने प्राथमिकता से इन प्रकरणों का निराकरण करने एवं हर समय सीमा की बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। समयसीमा की बैठक में निराकरण की समीक्षा की जाएगी।

अवैध नशीले पदार्थों और ऑनलाइन जुआ-सट्टा पर औचक कार्रवाई के निर्देश-
कलेक्टर विनय लंगेह ने बैठक में सभी एसडीएम, टीआई एवं खाद्य औषधि नियंत्रक को मेडिकल स्टोर के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए और अवैध नशीले पदार्थों और दवाईयों पर कार्रवाई करने की बात कही। ऑनलाइन जुआ-सट्टा पर विशेष निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने इस पर रोक लगाने की दिशा में कारगर पहल करने कहा।

बड़ी ब्रेकिंग::सेंट्रल बैंक से पैसा निकाल कर निकले ग्रामीण से 49 हजार की लूट..कोरिया पुलिस का कमाल..10 घण्टों में ही पकड़ा 2 आरोपियों को…


सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाने वालों पर होगी त्वरित कार्रवाई-

बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नाईट पुलिसिंग को मजबूत करने कहा। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन गश्त में राजस्व व पुलिस प्रशासन के अधिकारी संयुक्त रूप से शामिल रहें। जिससे रात में असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम की जा सके और आमजन रात में भी बिना किसी चिंता के सुरक्षित माहौल में आवागमन कर सकें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close