♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग करने वालों पर होगी जुर्माने की कार्रवाई निगम कमिश्नर श्री जयवर्धन ने ली शहर के रेस्टोरेंट, डेयरी व बेकरी व्यवसायियों की बैठक यूजर चार्ज जमा और ऑनसाइट कम्पोस्टिंग करने की गई अपील

 

रायगढ़।

निगम कमिश्नर श्री एस जयवर्धन ने बुधवार को शहर के रेस्टोरेंट्स, डेयरी, बेकरी संचालकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक कैरीबैग के कारण पर्यावरण प्रदूषण के साथ पशुधन हानि सहित अन्य बातों की जानकारी दी। कमिश्नर श्री जयवर्धन ने व्यापारिक संस्थानों में सामानों की बिक्री के लिए प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कहते हुए यूजर चार्जेस जमा करने और ऑनसाइट कंपोस्टिंग बनाने की अपील की।
निगम सभाकक्ष में शाम 4:30 बजे से बैठक शुरू हुई।

इसमें सबसे पहले सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कमिश्नर श्री जयवर्धन ने पर्यावरण संरक्षण और पशुधन की हानी को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करते हुए उसके स्थान पर जुट या कपड़े के थैला, कागज का बना हुआ थैला को स्वयं के साथ ग्राहक को भी उपयोग के लिए प्रेरित करने की बात कही। क्रेता व विक्रेताओं द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही करने की भी बात कही गई।

इसके बाद गीला एवं सूखा कचरा पृथक पृथक कर देने के संबंध में चर्चा की गई, जिसपर बताया गया कि स्वच्छता दीदी एवं टिपर, ऑटो गाड़ी में सूखा कचरा गीला कचरा अलग देना है साथ में गीला कचरा से ऐसे खाद्य पदार्थ जो जानवरों, गाय, बैल आदि को खिलाने योग्य हो जैसे सब्जी के छिलके या ऐसे खाद्य सामग्रियों के अवशेष जो एक दिन में खराब नहीं होते, जिसका उपयोग गाय को खिलाने में किया जा सके उसे अलग अलग कर के देने की अपील की गई। इसपर सभी व्यवसायियो ने हामी भरी।

इसके बाद कमिश्नर श्री जयवर्धन ने उपभोक्ता शुल्क, यूजर चार्ज एवं ऑन साइट कंपोस्टिंग के संबंध में चर्चा की। बैठक में उपस्थित व्यवसायियों को राज पत्र की छायाप्रति देते हुए बताया गया कि इस पत्र में प्रतिष्ठानों के निर्धारित उपभोक्ता शुल्क दिए गए हैं। इस दौरान अपनी श्रेणी अनुसार यूजर चार्ज जमा करने की बातें कही गई। इसी तरह बड़े होटल संचालक, मैरिज गार्डन संचालकों जिनके पास पर्याप्त खाली जगह होती है, उन्हें गीले कचरे से ऑनसाइट प्रसंस्करण करने के लिए कंपोस्टिंग पीठ बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में व्यसायियों ने भी अपने विचार रखते हुए निगम प्रशासन की सहयोग करने की बात कही और ग्राहकों के जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करने की मांग की।

इस पर सकारात्मक रूप से कार्य करने की बात कमिश्नर से जयवर्धन ने कही। बैठक में निगम के ई ई श्री नित्यानंद उपाध्याय,पर्यावरण विभाग के अधिकारी,स्वास्थ्य अधिकारी श्री ईश्वर राव,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती, पीआईयू श्री प्रहलाद तिवारी, श्री विकास पटेल,सब इंजीनियर श्री मुन्ना ओझा,राजस्व विभाग से श्री लकड़ा, श्री मकरध्वज मालाकार,श्री रामरतन पटेल एवं व्यवसायी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close