
बड़ी खबर::नाराज जिपं उपाध्यक्ष बैठे जमीन पर..आमन्त्रण पत्र पर नाम न होने पर जताई नाराजगी..विधायक व कलेक्टर ने की मनाने की कोशिश… मामला बचरापोड़ी नवीन तहसील उद्घाटन का…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की नवीन बचरपोड़ी तहसील के उद्घाटन अवसर पर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी आमन्त्रण पत्र पर उनका नाम न होने की बात कह आपत्ति जताते हुए नाराज हो कर जमीन पर बैठ गए। जब उन्हें अधिकारियों ने मनाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि आप कार्यक्रम आरम्भ कीजिए, मैं यहीं बैठता हूँ। इस दौरान वेदांती तिवारी ने कहा कि वह सच्चे कांग्रेसी हैं और उनकी उपेक्षा की जा रही है…वह जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं अतः वह जमीन पर ही बैठेंगे..व इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। जिपं उपाध्यक्ष के नही मानने पर विधायक अम्बिका सिंहदेव व कलेक्टर विनय कुमार लंगेह मंच से उतर कर उन्हें मनाने पहुंचे। जिस पर जिपं उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने कहा कि आप आमन्त्रण पत्र देखिए.. तब विधायक ने कहा कि आमन्त्रण पत्र जिपं अध्यक्ष के हिसाब से है..तब वेदांती तिवारी ने कहा कि जनपद अध्यक्ष, जिपं सदस्य का नाम तो है..उन्होंने कहा हम कांग्रेसी हैं..किसी के बन्धुआ मजदूर नही..भाजपा के नही हैं। इसके बाद सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता और मंडी अध्यक्ष ब्रजवासी तिवारी के मनाने के बाद ही वह मंच पर जा कर बैठे। आपको बता दें कि इसके पहले भी अमृत धारा महोत्सव में कार्ड पर नाम न होने का विरोध करते हुए कोरिया जिपं उपाध्यक्ष विरोध स्वरूप जमीन पर बैठ गए थे..तब कलेक्टर व जिपं CEO ने माफी मांग कर उन्हें मंच पर ससम्मान जगह दी थी।
देखें वीडियो-https://youtu.be/-3a5Xf1XnZc