
बड़ी खबर::अब नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव बैठे जमीन पर..PIC की बैठक नपा अध्यक्ष के कक्ष में होने का विरोध…
अनूप बड़ेरिया
यदि यह कहा जाए कि कोरिया कांग्रेस में कुछ सही नही चल रहा है तो यह अतिश्योक्ति नही होगी। सरकार में होने के बाद भी कांग्रेसियों को विरोध जताने के किए जमीन पर बैठ कर धरना देने की नोबत आ गई है। आज सुबह जिपं उपाध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बचरपोड़ी तहसील के उद्घाटन पर आमन्त्रण पत्र में उनका नाम नही होने पर आपत्ति जताते हुए कार्यक्रम स्थल पर ही जमीन में बैठ गए।
इसके बाद आज ही नगरपालिका में PIC की बैठक आयोजित की गई थी, जिसे नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती नविता शिवहरे के कक्ष में सम्पन्न कराई गई। बस इसी बात को लेकर नगरपालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा कि जब नपा में सभाकक्ष बना हुआ है तो PIC की बैठक अध्यक्ष के चेम्बर में क्यों आयोजित की जा रही है। इसी बात पर आपत्ति जताते हुए नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव के साथ नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा सिंह, एल्डरमैन विपुल शुक्ला, सौरभ गुप्ता, मोनू मांझी, पार्षद राहुल गुप्ता, धीरज शिवहरे सहित अनेक कांग्रेसी पार्षद मुख्य नगरपालिका अधिकारी के चैम्बर के सामने धरने पर बैठ गए। CMO मुक्ता सिंह चौहान को इन बावत उन्होंने ज्ञापन भी दिया।
इस सम्बंध में CMO मुक्ता सिंह चौहान ने बताया कि अब बैठक के सबन्ध में कोई भी पत्र जगह स्थल के साथ जारी किया जाएगा।