
राजीव गुप्ता बने विधानसभा समन्वयक… राजीव युवा मितान क्लब..जताया आभार
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना राजीव युवा मितान क्लब के बैकुंठपुर विधानसभा समन्वयक पद पर राजीव गुप्ता की नियुक्त किया गया है। राजीव नगरपालिका के एल्डरमैन भी रह चुके हैं। वहीं मनेंद्रगढ़ के लिए प्रमोद सिंह व भरतपुर- सोनहत में अंकुर प्रताप सिंह को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
राजीव गुप्ता ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं यह विश्वास दिलाता हूँ, कि जिस मंशा से इस योजना को बनाया गया है, उसे पूरा करने मै हरसंभव प्रयास करूँगा।