
निगम में बवाल पानी पर सवाल ….पानी के लिए त्राहि माम निगम में घमासान …. मुख्य गेट पर तालाबंद धरना प्रदर्शन …. मान मनुव्वल में जुटे अधिकारी ….जल मिशन बना गले की फांस
रायगढ़ । नगर निगम में पिछले कई दिनों से लोग पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम हो रहे हैं। ऐसे में विभिन्न वार्ड के लोग और पार्षद निगम पहुंच गए। लगातार पानी के लिए परेशान होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और निगम दफ्तर में ताला मार कर धरने पर बैठ गए। पानी की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में लोग निगम पहुंचे । इस धरना प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया इसमें नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी सहित कई भाजपा पार्षद नेताओं दीबेश सोलंकी कौशलेश मिश्रा, पार्षद बबुवा ने पानी की मांग को लेकर नगर निगम में तालाबंदी कर दिया और धरने पर बैठ गए। पानी के लिए लंबे समय से शहर के लोग हलकान हो रहे हैं। खासतौर पर अमृत मिशन योजना के तहत जलापूर्ति नहीं हो पा रहा है। निगम प्रशासन बिना पूरी तैयारी के पानी की आपूर्ति का दावा करते हुए वार्डो में लगवाए गए बोर पंप को भी बंद कर दिया गया है।
भीषण गर्मी और उसमे पानी किल्लत लोगों का निगम प्रशासन के प्रति गुस्सा फूट पड़ा। अमृत मिशन से सभी वार्डो में पानी नहीं पहुंच पा रही है। बीच में तो आलम यह था कि जहां तक पानी पहुंच भी रहा था लोगों को मटमैला पानी से सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थित पार्षद और भाजपा नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन ऐसा कि निगम प्रशासन के होश फाख्ता हो गया।
पुलिस को बुलानी पड़ी एसडीओपी दीपक मिश्रा नगर कोतवाल चक्रधर नगर थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को उठाना चाहा लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को बिल्कुल तैयार नहीं हुए। उन्होंने कहा भले गिरफ्तार कर लेकिन जब तक पानी की समस्या से निजात दिलाने ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा उस पर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। खास बात ये है की इस दौरान भाजपा नेता दिबेष सोलंकी और भाजपा पार्षद बबुवा बेहद गंभीर और अक्रामक रहे।
धरना प्रदर्शन में शहर के कई वार्डो के निवासियों सहित भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में वार्ड वासी धरना प्रदर्शन में पहुंचकर अपने गुस्से का इजहार किया मुख्य गेट पर काला मारकर अधिकारियों को अंदर प्रवेश करने से ही रोक दिया गया। नगर निगम आयुक्त काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करते रहे और धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए कहते रहे लेकिन प्रदर्शनकारी उनके किसी भी बात को मानने को तैयार नहीं थे । धरना प्रदर्शन की खबर मिलते ही कैशलेस मिश्रा भी धरना स्थल पहुंच गए शिवसेना की ओर से राजेश जैन भी धरना प्रदर्शन में बैठकर अपना समर्थन दिया धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा नेता प्रवीण द्विवेदी सहित कई भाजपा नेता भी शामिल रहे।