
बड़ी खबर::स्टेट बैंक से 3 लाख की उठाईगिरी::वीडियो::आरोपी CCTV में कैद..पुलिस लगी पड़ताल में…
अनूप बड़ेरिया
भारतीय स्टेट बैंक की मनेंद्रगढ़ शाखा में आज एक युवक 3 लाख की उठाईगिरी का शिकार हो गया। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार केल्हारी में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करने वाला प्रमोद सिंह परिहार आज जैसे ही बैंक पहुंचा है। बैंक में लेन-देन की प्रक्रिया के दौरान ही भीड़ में एक युवक ने उसके पिठ्ठू बैग से 3 लाख पार कर दिए। बैग में उस समय 9 लाख रुपए थे। जिसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सचिन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर CCTV का जायजा लिया व आरोपी की खोजबीन आरम्भ कर दी है।