
छत्तीसगढ़ी फिल्म “नवा बिहान” में काम करना ,मेरे लिए रोमांचक अनुभव रहा ….. इशिका यादव….. नक्सली समस्या में बनी फिल्म 11 नवंबर को प्रदेश में प्रदर्शन ..
रायपुर । मुझे डांस का शौक स्कूल लाइफ से रहा ,वेस्टर्न डांसर बनने की कला को इशिका यादव ने एक बेहतर अवसर के लिए दबाये रखा, परन्तु स्कूल के मंच पर जब अपने कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला तो सबने उसकी कला की तारीफ के पूल बांधे। लोगों से मिली प्रशंसा ने इशिका के हौंसले को पंख दिए और वह सफल डांसर, एक्ट्रेस बनने की ठान ली, परन्तु इसी बीच परिवारों वालों के पाबंदियों का दौर आया, जिससे इशिका के सपने में कुछ वक्त के लिए ठहराव सा आ गया, पर यह वक्त भी बीत गया और इशिका ने किसी तरह खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला विश्व विद्यालय में एडमिशन ले ली। जहां फोग डांस की ट्रेनिंग लेने लगी। वहीं से इशिका के सपनों को पंख लगने वाले थे, जहां उसे पहली बार एल्बम में काम करने का ऑफर आया। इशिका के लिए यह अवसर एक ओर परिवार की पाबंदी और दूसरी ओर बांहे फैलाये उसके सपनें थे, इशिका ने चुनौतियों का सामना करने की सोची और उसने एल्बम करना स्वीकार किया। जहां उसके पहला गीत तोर संग मया रिलीज हुई, जिसे ना केवल लोगों ने बल्कि परिजनों ने भी सराहा। इशिका को परिजनों का साथ मिलते ही उसने आगे बढऩे की ठानी और फिर कभी पीछे मुड़कर देखना गंवारा नहीं किया। आज इशिका यादव छत्तीसगढ़ी फिल्म नवा बिहान के लीड एक्ट्रेस के रूप में आ रही है, जो 11 नवम्बर को प्रदेश में रिलीज होने वाली है। फ़िल्म में नायक की भूमिका में आकाश सोनी निर्देशक आशीष गंजीर निर्माता रवि बहादुर सिंह है इशिका इससे पहले भी तीन-चार फिल्में, एलब्स् कर चुकी है। वे कहतीं है कि वह अपनी पहचान छत्तीसगढ़ की कलाकार के रूप बनाना चाहती है, ताकि लोग मेरा नाम ले तो छत्तीसगढ़ की इशिका यादव बोले और इसी नाम से मेरी पहचान बने।