
गुरुनानक जयंती के मौके पर इंडियन स्कूल में कार्यक्रम, गुरुनानक देव के गुरुवाणी से सराबोर हुआ स्कूल परिसर, कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में सच की सीख देना, गुरुनानक देव के संघर्षों और सच के सिद्धांतो को बताया, छात्रों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा की जो सत्य की राह पर चलता है उसकी हमेशा फतह होती है
गुरुवाणी से इंडियन स्कूल परिसर हो गया सराबोर,
गुरुनानक जयंती के मौके पर भव्य आयोजन,
रायगढ़।
जिले के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान इंडियन स्कूल में गुरूनानक जयंती बडे ही प्रेम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। गुरुनानक जयंती के मौके पर गुरुवाणी से समूचा परिसर एक अलग माहौल में सराबोर हो गया। कार्यक्रम के आयोजन का मकसद छात्रों में सच की सीख देना रहा।
जिसमें सबसे पहले शिक्षिका दीपिका लालवानी द्वारा पंजाबी में गुरूनानक देव जी का परिचय, संघर्श और सिद्धांतों से अवगत कराया गया। शिक्षिका निधी नारवानी द्वारा उसे अंगेजी में बताया गया। तत्पश्चात मूलमंत्र एक ओंकार संगीत शिक्षक देवेन्द्र उपाध्याय, कक्षा ग्यारहवीं की श्रृश्टि डडसेना, वंदना भट्टाचार्या, महिमा चौहान, और कक्षा सातवीं की देवाप्रिया, शिखा और उनके साथी विद्यार्थियों द्वारा गाया गया तथा उसका अर्थ भी समझाया गया। जिसमें संगीत शिक्षक हारमोनियम पर व छात्र अभिनव यादव तबले पर संगत कर रहे थे।
इससे संपूर्ण वातावरण आनंदमय हो गया था सभी
षिक्षक-षिक्षिकाएँ व छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘ षुकर करा मेरे दाता’’ गीत पूरे विद्यालय में गूंजाएमान हो गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रिया कपिल द्वारा गुरूनानक देव जी के आदर्शों व सिद्धांतो को समझाते
हुए उनका पालन करने का मार्ग बताया तथा साथ ही साथ सत्य की राह पर चलना व सत्य को ही अपना धेय
बनाना बताया और कहा कि जो सत्य की राह पर चलता है उसकी हमेशा फतह होती है। सभी विद्यार्थियों ने उनके इन वचनों को दोहराते हए शपथ ली कि वे आज से ही सत्य की राह पर चलेंगे और झुठ का सहारा नहीं लेंगे। इन सभी का एक ही उद्देष्य है कि विद्यार्थियों द्वारा सभी धर्म के प्रति आदर व सम्मान दिया जाये ताकि वे भविश्य में एक अच्छे नागरिक बन सकें।