
जोगी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, बे- सहारा हो चुके सहारा निवेशकों के लिए धरना कर शासन प्रशासन को जगा रहे कुंभ करणीय निद्रा से ….रामनिवास टॉकीज चौक में
रायगढ़।
जोगी कांग्रेस के द्वारा आज शहर के रामनिवास टॉकीज चौक में सहारा के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। जोगी कांग्रेश लगातार सहारा निवेशकों को लेकर आवाज बुलंद करता रहा है शासन प्रशासन को कुंभकरण निद्रा से जगाने आए दिन बेसहारा हो चुके सहारा निवेशकों के पक्ष में बात कर रहे हैं ।
इसी क्रम में आज रामनिवास टॉकीज चौक में जोगी कांग्रेस का एक विशाल धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। इस धरना प्रदर्शन में शहर और जिले के जोगी कांग्रेस प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। इस धरना प्रदर्शन में सहारा निवेशकों की पार्टी को अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है । सहारा निवेशकों की पीड़ा को देखते हुए जोगी कांग्रेस लगातार शासन प्रशासन से मांग कर निवेशकों की राशि दिलाने की मुहिम चलाई जा रही है।