
वन मितान कार्यक्रम वन परिक्षेत्र कापू मे हुआ सम्पन्न, वन एवं मानव शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले छात्र छात्राओ को प्रदान किया गया पुरुषकार
असलम खान धरमजयगढ़:-
वन मण्डल धरमजयगढ़ अन्तर्गत वन परिक्षेत्र कापू मे वन मंडलाधिकारी आई.एफ.एस अभिषेक जोगावत के कुशल मार्गदर्शन एवं रेंज अफसर ए एस किंडो के नेतृत्व में आज 12 नवंबर को वन परिक्षेत्र कापू मैनपाट के सरहदी इलाका सरभंजा में वन मितान जागृति शिविर कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
बता दे वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच सचिव समेत वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,शिक्षक ,पत्रकार गण ,समाजसेवी,आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम मे वन एवं मानव शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के ग्रामीण छात्र छात्राओ को विभाग की ओर से प्रथम द्वितीय एवम तृतीय पुरुषकार वितरण किया गया,साथ ही उन्हे वन पोरिक्षेत्र अधिकारी आत्मासाय किनडो द्वारा जंगल का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया,जिसमे विभाग द्वारा जंगल मे किए गए विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई,जंगल का मानव जीवन पर महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को पेड़ पौधे लगाने व उनका संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया गया,साथ ही छत्तीसगढ़ शासन की नरवा विकास योजना के विषय में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम मे प्रशिक्षण अधिकारी सेवा निवृत वरिष्ठ शिक्षक चौहान सर धरमजयगढ़ ने स्कूली बच्चों को पर्यावरन सुरक्षा के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम मे मौजूद प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर गुरुनाथ जाँगड़े एवम वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी असलम खान ने वन मितान कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी,अन्य संकुलों से आए हुए शिक्षको तथा ग्राम सरपंच सचिव ने भी वन मितान कार्यक्रम के संबंध मे अपना विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन वन परिक्षेत्र अधिकारी आत्मासाय किनडो ने किया ,वही कार्यक्रम को सफल बनाने में कापू रेंज के डिप्टी रेंजर, वनपाल बीट गार्ड आदि कि भूमिका भी सराहनीय रही।।