
संस्कार किड्स में नन्हे छात्रों की साइंस प्रदर्शनी ने मोहा मन, बच्चों के वैज्ञानिक मन को विकसित करने, आनंद मेले में विभिन्न व्यंजनो का ऐसे उठाया लुत्फ
रायगढ़। शहर के मालीडीपा स्थित संस्कार किड्स में बाल दिवस के मौके पर नन्हें- मुन्ने बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और उत्साह वर्धन की मंशा से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। साथ ही इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों द्वारा विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। शहर के बोइरदादर, मालीडीपा में स्थित संस्कार किड्स की एक अलग पहचान है।
यहां नन्हे मुन्ने बच्चों में बेहतर और आधुनिक शिक्षा की नीव सुदृढ़ की जाती है। इसी क्रम में शनिवार को संस्कार किड्स में आनंद मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।
आनंद मेले में विभिन्न व्यंजनो का स्कूल के बच्चो सहित पालकों ने खूब लुत्फ उठाया एवं अपने नौनिहालों द्वारा तैयार किए गए मॉडल की। थे। प्राचार्या श्रीमती सरिता अग्रवाल ने इस आयोजन के संबंध में बताते हुए कहा की यह सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से आनंद मेला का आयोजन किया गया तथा बच्चों के वैज्ञानिक मन को विकसित करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें सभी अभिभावकों और बच्चों द्वारा सहभागिता दी गई।
विद्यालय संचालक सी पी देवांगन ने भी इस सफल आयोजन के लिए स्कूल की प्राचार्या, समस्त शिक्षक गण, सभी बच्चों और अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया है और कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी और किए जाएंगे।