♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा रजत जयंती महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, श्याम बगीची व अग्रोहा धाम में लग रहा विशाल पंडाल व भव्य श्याम दरबार, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अग्रोहा धाम में विशाल पंडाल हो रहा तैयार ….पढ़िए पूरी खबर श्याम भक्तों की क्या है ….

 

रायगढ़। अंचल की ख्यातिलब्ध सांस्कृतिक धार्मिक, सामाजिक एवं रचनात्मक कार्या में अग्रणी संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा श्री श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी सभी आवश्यक तैयारियॉ जोर शोर से आरंभ है।

संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि इस बार संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर के समीप श्याम बगीची में 20 नवम्बर रविवार को श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन होगा जिसके लिए 11000 वर्ग फुट का विशाल पण्डाल बनवाया जा रहा है। इसी के मध्य में श्री श्याम प्रभु की अलौकिक झांकी का दर्शन भक्तों को होगा। पूरे मंदिर एवं पण्डाल की आकर्षक साज सज्जा की जा रही है। देश के कोने कोने व विदेशों में अपनी श्याम गायकी से प्रसिद्धि पाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय भजन सम्राट कन्हैया मित्तल चंडीगढ़, के आने की स्वीकृति भी श्याम मंडल को प्राप्त हो चुकी है। इस कार्यक्रम में श्याम भक्तों की अपार भीड़ उमडऩे की संभावना को देखते हुए अब इस कार्यक्रम को जिन्दल रोड भगवानपुर स्थित अग्रोहा धाम परिसर में किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से श्याम मंडल की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया है।

श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश चिराग एवं सचिव सचिन बंसल ने बताया कि अग्रोहा धाम में लगभग 1 लाख वर्ग फुट का विशाल डोम व श्री श्याम दरबार का निर्माण कार्य जोर शोर से प्रारंभ कर दिया गया है । जिसमें लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालु भक्त भजनों का आनंद ले सकेंगे। वहां पार्किंग की भी पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close