
केवल वोट डालने दिल्ली से आए निजी कंपनी के डिप्टी जीएम..वहीं सोनहत के तीन मतदान केंद्रों में 100 प्रतिशत मतदान..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया// कोरिया जिले में लोगो का मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन की पहल से लोगो में काफी जागरूकता बढ़ी है। यही वजह है की जेएसडब्ल्यू एनर्जी, दिल्ली में डिप्टी जीएम के पद पर कार्यरत व स्कूल पारा बैकुंठपुर निवासी पद्मनाभ मिश्रा अपनी इस जिम्मेदारी को समझते हुए केवल मतदान करने फ्लाइट से रायपुर होते हुए बैकुंठपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी श्वेता मिश्रा के साथ मतदान किया।

वहीं विधानसभा क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत (आंशिक) के तीन मतदान केन्द्रों में शतप्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है।
बता दें सोनहत विकासखण्ड के ग्राम शेहराडांड, कांटो, रवला मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं ने अपने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया है।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने ग्रामवासियों व सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि दूरस्थ वनांचल के इन मतदाताओं ने अपने अधिकार का सही उपयोग किया है।