
उम्मीद का दिया::कोविड अस्पताल के बाहर संसदीय सचिव जला रहीं…रामनवमी से कोविड मरीजो के जल्द ठीक होने व उनकी खुशहाली के लिए…
तस्वीर में जमीन पर दीप जलाते नजर आ रही महिला छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव, बैकुंठपुर विधायक और राजपरिवार से आने वाली श्रीमती अम्बिका सिंहदेव है। वह बैकुंठपुर के कंचनपुर स्थित कोविड अस्पताल में हर रोज उम्मीद का दिया जला रही है।
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव हर रोज़ कोविड अस्पताल के बाहर दीप जलाती है। कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे है मरीज़ो और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव को कंचनपुर कोविड अस्पताल के बाहर दीप जलाते देखकर मरीज़ो के परिवारो में जगती है उम्मीद की किरणें…संसदीय सचिव ने बताया रामनवमी से कोविड अस्पताल के बाहर जला रही है दीप… “संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि हम बस सब कुछ अच्छा होने की ईश्वर से दुआ कर सकते है। इसी कामना के साथ मैं कंचनपुर कोविड अस्पताल के बाहर दीप जलाकर हर रोज प्रार्थना करती हूं।”
कोरोना महामारी के बीच पूरी शिद्दत के साथ अपना फर्ज निभा रहे कोरोना वॉरियर्स को देश सलाम कर रहा है. पिछले साल पीएम मोदी की अपील पर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में लोगों ने अपने-अपने घरों में दिया जलाकर उनका उत्साह बढ़ाया था।
इसलिए जलातीं है दिया-
अस्पताल में रोज उम्मीद का दिया जलाने वाली संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव का कहना है कि इसके पीछे का मकसद कोरोना वारियर्स में उत्साह बढ़ाना और भर्ती मरीजों में जीने का आत्मबल बढ़ाना है।