
छग का यह युवा आइकॉन..इस फीफा वर्ल्ड कप दोहा का होगा वीआईपी गेस्ट..
अनूप बड़ेरिया
रायपुर//दुनिया में फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर बुखार बढ़ता चला जा रहा है। इस बार फुटबॉल विश्व कप क़तर (दोहा) में खेला जायेगा। जिसमे देश विदेश से लाखो लोग मौजूद रहेंगे। इसी बीच देश और छत्तीसगढ़ की शान अंकित यादव फीफा के ख़ास गेस्ट होंगे।
वीआईपी बॉक्स से देखेंगे फुटबॉल वर्ल्ड कप-अंकित के लिए क़तर के (दोहा) में ख़ास इंतजाम किये गए है। दोहा पहुंचने के बाद अंकित सारे मैचों का लुफ्त वीआईपी बॉक्स से उठाएँगे। एक तरफ जहा दुनिया भर में टिकट को लेकर होड़ है वही हमारे देश के अंकित यादव वीआईपी बॉक्स से मैच देखेंगे। यह छग के लिए गौरव की बात है।गौरतलब है की 6 महीने पहले ही वर्ल्ड कप के मैचों के सारे टिकट बिक चुके है।
कतर के सबसे बड़े होटल के रॉयल सुईट में रुकेंगे अंकित-क़तर प्रबंधन ने अंकित के लिए ख़ास इंतजाम किये है। अंकित दोहा के 5 स्टार होटल के रॉयल सूट में रुकेंगे। यह ऐसा लोकेशन है, जहाँ से दोहा के हर स्टेडियम का प्रवेश करीब होगा।
विशेष विमान से पहुंचेंगे दोहा, रायपुर से निकलेंगे अंकित- अंकित इस वक़्त अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ में ही है और अपने दोहा यात्रा की शुरुआत वो रायपुर एयरपोर्ट से ही करेंगे। इसके बाद अंकित मुंबई पहुंचेंगे | वहा से विशेष विमान से दोहा जायेंगे। अंकित इस वर्ल्ड कप के ओपनिंग सेरेमनी में भी भाग लेंगे।
किन मैचों में वीआईपी बॉक्स में दिखेंगे अंकित ?-अंकित फीफा वर्ल्ड कप में इस बार ओपनिंग मैच में दिखाई देंगे। इसके अलावा वो ब्राज़ील, पुर्तगाल, इंग्लैंड, अर्जेंटीना व फ्रांस के मैच देखेंगे।
इस बार कौन जीतेगा फीफा वर्ल्ड कप ? जानिये अंकित की भविष्यवाणी-
आज तक शेयर मार्किट में कभी गलत भविष्यवाणी नहीं करने वाली अंकित ने इस बार फीफा वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी दी है और बातचीत में बताया है की इस बार अर्जेंटीना इस विश्वकप को जीत सकती है और अर्जेंटीना, जर्मनी उनकी पसंदीदा टीम है।