
जागृति महिला मंडल द्वारा खदान प्रभावित ग्राम के पीड़ितों को सूखा राशन किया प्रदान*
बरौद कॉलरी-/-एसईसीएल बरौद उपक्षेत्र के समीपस्थ खदान प्रभावित ग्रामों में सदैव सामाजिक कार्यो में सहयोगात्मक रुख रखने प्रत्येक परिवारजनों तक पहुंच कर सेवा कार्यो में जागृति महिला मंडल की स्थानिय अध्यक्षा रेखा वर्मा सदैव ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगों के बीच रहकर कार्य करते आ रही है आज ग्राम पंचायत फगुरम के अंतर्गत बरौद खदान प्रभावित ग्राम अवरामुड़ा के सोलह परिवारों को सूखा राशन प्रदान कर अनुकरणीय कार्य किया जिसका उपस्थित ग्रामीणजनों ने राशन पाकर खुशी का इजहार किया और जागृति महिला मंडल बरौद का आभार व्यक्त किया विदित हो कि एसईसीएल सुचेतना महिला मंडल रायगढ़ के दिशानिर्देशन व मार्गदर्शन में छाल,जामपाली,गारे-पेलमा,बिजारी,बरौद उपक्षेत्र में खदान से प्रभावित ग्रामों में महिला मंडल द्वारा गत दो दशकों से समाज सेवा कार्य करते आ रही है आज अवरामुड़ा में जागृति महिला मंडल बरौद उपक्षेत्र के बैनर तले प्रभावित गरीब परिवारों को सूखा राशन प्रदान किया उक्त अवसर पर अवरामुड़ा के शांतिबाई,सुन्दरलाल,कोसालाल,सुखसागर,लक्ष्मीणबाई,कुमारीबाई,घुरवा,ओमप्रकाश,लोकनाथ,राजकुमार,श्यामकुमार व उनके परिजन उपस्थित हुए !