
आवासहीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने भाजपा करेगी ग्रामपंचायत से प्रदेश स्तर तक आंदोलन, जिला भाजपा की बैठक में बनी रणनीति
रायगढ-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब, आवासहीन जनता के लिए पक्का आवास का निर्माण सन् 2022 तक पूरा करने का संकल्प लिया है, परन्तु वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के आवासहीन जनता के पक्के आवास निर्माण हेतु राज्यांश की राशि रोक कर पक्के आवास से वंचित किया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कुल लगभग 16 लाख आवास में से स्वीकृत लगभग 12 लाख आवास को छत्तीसगढ़ सरकार ने रोक रखा है, जिसके विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार ग्राम पंचायत स्तर, विधानसभा स्तर, जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर तक आंदोलन की रणनीति के लिए आज जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आहूत की गई।आगामी माह के प्रथम दिवस से 5 तारीख तक सभी मंडलों की बैठक इस विषय के लिए किया जाना है,6 तारीख से 20 तारीख तक सभी ग्राम पंचायत स्तर तक इसके लिए आयोजन निर्धारित है।
21 दिसम्बर से 5 जनवरी तक विधानसभा स्तर पर आंदोलन किया जाएगा,10 जनवरी को जिला स्तर पर आंदोलन निर्धारित है,20 जनवरी को पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता एवं आवासहीन हितग्राही दुर्ग में प्रदेश स्तरीय आवास अधिकार रैली में शामिल होंगे।आज की बैठक में लैलूंगा विधानसभा के प्रभारी एवं पूर्व विधायक कटघोरा लखन लाल देवांगन,अशोक चावलानी प्रभारी धरमजयगढ़ विधानसभा,सत्यानंद राठिया ,गुरूपाल सिंह भल्ला,कौशलेष मिश्रा, अरुणधर दीवान,सतीशचन्द्र बेहरा,श्रीकांत सोमावार,शकील अहमद,पवन शर्मा,कमल गर्ग,अनुपम पाल,सुभाष पांडे,रत्थु गुप्ता,अंशु टुटेजा,पूनम सोलंकी,रमेश बेहरा,चंद्रप्रकाश पांडे, तारासिंह राठिया,डिग्रीलाल साहू,अरुण कातोरे,शीला तिवारी,आरती सिंह,संजय गुप्ता, गोकुल नारायण यादव,जतिन साव,राधेश्याम राठिया,हरिश्चंद्र राठिया,रामश्याम डनसेना,शशिकांत शर्मा,विनय पांडे,ईशकृपा तिर्की,रजनी राठिया,सहोद्रा राठिया, रीना भगत, स्नेहलता सिदार,लोकेश्वरी सिदार,लोचन पटेल, पटेल,सनत कुमार
नायक,मुक्तिनाथ प्रसाद,नारायण प्रसाद पटेल,आनंद भगत,शिशु सिन्हा, डॉ राजेश पटेल,सहनुराम पैंकरा,देवेन्द्र प्रताप, पारेश्वर प्रधान,पलूराम भगत, शिव प्रकाश भगत, ललित यादव,महेश भोय,राजेश गुप्ता,दीपक कुमार पटेल,रोहणी राठिया,मोहित सतपथी,धनाराम,श्रीपाल राठिया,नृपलाल राठिया,जयंत किशोर ,सुकलाल चौहान,वीरेंद्र पटेल,राधेश्याम भोय,पीताम्बर देहरी,बिलास गुप्ता,सुरेंद्र पंडा, रितेश शर्मा,कमलेश राठिया,अनिल पांडे उपस्थित रहे।