
हुजूर गांव वालों ने मेरा हुक्का पानी कर दिया है बंद … इस आरोप पर गांव के कोटवार समेत प्रबुद्धजन पहुंच गए और लगाया ये आरोप…. दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं उसके खिलाफ तो होना चाहिए जिला बदर की कार्रवाई ….जांच टीम आए जांचे हकीकत …
रायगढ़। रायगढ़ में अपनी तरह का एक अलग मामला सामने आया है जिसमें पहले एक व्यक्ति ने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाते हुए मदद की मांग की जिसमें उसने कहा कि गांव वालों ने उसका हुक्का पानी बंद कर दिया है । इसकी जानकारी जब गांव वालों को मीडिया के माध्यम से लगी तो उन्हें लगा जैसे मानो पैर तले जमीन खिसक गई हो । एक ऐसा व्यक्ति जो आए दिन गांव में दहशत का माहौल निर्मित करता है। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होता है। जिसके खिलाफ आसपास के विभिन्न थानों में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध हैं। उस व्यक्ति के द्वारा प्रशासन व पुलिस के समक्ष पहुंचकर गुहार लगाता है कि ग्रामीणों के द्वारा उसका हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। ऐसे में गांव वाले भी आज कलेक्टर पहुंचकर जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी।
दरअसल पूरा मामला रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के बड़े डूमरपाली गांव का है । यहां के यशवंत डनसेना उर्फ वीडियो के द्वारा गत दिवस जिला प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई थी कि गांव वालों ने उसका और उसके परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है क्योंकि मामला बड़ा था इसलिए मीडिया में भी सुर्खियां बटोरी मीडिया में आने के बाद जब गांव वालों को इसकी जानकारी लगी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल हुक्का पानी बंद करने का ग्रामीणों पर आरोप लगाने वाला आदतन अपराधी किस्म का व्यक्ति है उसके खिलाफ खरसिया समेत, पुंजीपथरा और दीगर थानों में दर्जन भर से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। जब उसके इस गंभीर आरोप की जानकारी गांव के लोगों को मिली तब गांव के कोटवार ग्रामीण जनप्रतिनिधि समेत गांव के गणमानय नागरिक कलेक्ट्रेट पहुंचकर यशवंत डनसेना उर्फ वीडियो के खिलाफ शिकायत पत्र सौपते हुए कहा है कि यशवंत डनसेना उर्फ वीडियो एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है उसके विरोध दर्जनों मामले विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ वर्ष पूर्व इसके खिलाफ एक पेट्रोल पंप के मालिक के साथ डीजल लेकर 1 करोड़ का चेक देकर धोखाधड़ी किया था इसके खिलाफ 420 का अपराध भी पंजीबद्ध हुआ था। इस मामले में राजगढ़ जिले की तत्कालीन क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार भी किया था। इतना ही नहीं इस व्यक्ति के खिलाफ और भी ऐसे कई अपराधिक मामले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह व्यक्ति गांव में आए दिन अशांति फैलाता है और विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फंसा देने की धमकी दी जाती है। इसकी वजह से गांव में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है और ग्रामीणों के द्वारा यह भी आशंका व्यक्त की गई है कि यह व्यक्ति कभी भी गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है या ग्रामीणों को झूठी आपराधिक प्रकरण में फंसा सकता है और कोई अन्य गंभीर वारदात भी इसके लिए मामूली सी बात है। ग्रामीण चाहते हैं कि ऐसे अपराधी किस्म के व्यक्ति का के खिलाफ उचित कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसी दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए ताकि गांव में शांति कायम रह सके।