
जब कलेक्टर ने विधायक को पकड़ने की कोशिश की…तब गुलाब कमरों ने कलेक्टर को किया आउट..देखें वीडियो
अनूप बड़ेरिया
कोरिया-एमसीबी// एमसीबी जिले में जिलास्तरीय युवा महोत्सव के दौरान एक औपचारिक कबड्डी मैच में भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरों को पकड़ने की कोशिश में कलेक्टर पीएस ध्रुव आउट हो गए। दरअसल इस औपचारिक कबड्डी मैच के दौरान विधायक गुलाब कमरों अटैक करने कलेक्टर साहब की पाली में गए जहां कलेक्टर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने विधायक गुलाब कमरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गुलाब कमरों उनकी पकड़ से छूट कर अपने पाले में वापस आ गए। इस प्रकार उनकी टीम को एक अंक मिला। यह वाक्या जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2022-23 का सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम में देखने को मिला।

इस दौरान गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजा है वही जीवन मे पढ़ाई के साथ खेल का अहम महत्व है,खेल से मान,सम्मान के साथ तन व मन दोनों स्वस्थ्य रहता है।

इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,सयुंक्त कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, SDM अभिषेक कुमार (IAS),खेल अधिकारी एमएल भगत,सीईओ देहारी,सहित अनेक जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण,विभिन्न स्कूलों के टीचर्स,छात्र-छात्राएं व खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
युवा महोत्सव में स्थानीय लोकप्रिय खेल गतिविधियां,लोक गीत,लोक नृत्य, वाद्य यंत्र, क्विज, वाद विवाद, तात्कालिक भाषण, परंपरागत वेशभूषा, चित्रकला, पाककला सहित लगभग 450 प्रतिभागियों के बीच 38 विधायों से सम्बंधित खेल एवं संस्कृति का आयोजन आयोजित किया गया।