
छत्तीसगढ़ी फिल्म सितारों का छालीवुड फ़िल्म अवार्ड बिलासपुर में….प्रथम बिलासा छालीवुड फ़िल्म अवार्ड कार्यक्रम … विभिन्न कैटेगरी में …
बिलासपुर।
संस्कारधानी न्यायधानी के फ़िल्म कलाकारों निर्माता निर्देशकों तकनीशियन की 1बैठक बिलासपुर में हुई जिसमें प्रथम बिलासा छालीवुड फ़िल्म अवार्ड कार्यक्रम आयोजन हेतु सहमति बनी। आगामी मई माह में सम्पन्न करने हेतु सभी लोगो ने उत्साह पूर्वक सहभागिता देने की हामी भरी।
विभिन्न केटेगिरी में दिया जाने वाला यह बिलासा अवार्ड कार्यक्रम बड़े पैमाने में एवम शानदार आयोजन की तैयारियां चालू हो चुकी है। इस कार्यक्रम में छतीसगढ़ के प्रसिद्ध फ़िल्म PRO दिलीप नामपल्लीवार भी उपस्थित थे।
बैठक को सफल बनाने में, सुनील सागर भीखम साव,, अखिलेश पांडे,मनीषा वर्मा, अजय खांडेकर, अमित चक्रवर्ती,विनय कौशिक(vinu the crox)जे पी विश्वकर्मा,हरीश नागदौ ने, एस, विश्वनाथ राव ,देसु विवेक, समीर चंद्रा, आर,सी,गुप्ता, दरस विश्वकर्मा, शशिकांत शर्मा,सुशील शर्मा, रोशन श्रीवास, परमानंद वैष्णव, अमरेश चौधरी, शशांक द्विवेदी, योगेश देवांगन, नूर भाई सहित बड़ी संख्या में फ़िल्म कार उपस्थित रहे एवम सर्वसम्मति से आयोजन को सफल बनाने एकजुट हुए।