
उरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं को मजबूत करने ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री से लगाई थी गुहार, एक कंडम एंबुलेंस देकर कर दिया इतिश्री ….अब ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के दरबार में कही ये बात ….गांव की स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत बनाने कर रही एक …
रायगढ़। जिले के अंतिम छोर में बसे तमनार ब्लाक के उरबा पंचायत जहां रहने को एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है लेकिन जब जरूरत की बात आती है तो एक अदद एंबुलेंस की सुविधा के लिए ग्रामीण तरस जाते हैं। यह 30 गांव के बीच 28000 लोगों की स्वास्थ्य सुविधा की बात है । शासन प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का दावा करता जरूर है लेकिन ऐसे कई गांव हैं जहां आज भी स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सिर्फ कागजों में ही खानापूर्ति होती है ।
उरवा में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों द्वारा एक स्वास्थ्य समिति बनाई गई है जो लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति को सुधारने लगातार प्रयास कर रहे हैं ताकि ग्रामीणों को समय पर उचित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।
बनाई गई स्वास्थ्य समिति में सामाजिक कार्यकर्ता, एडवोकेट, ग्रामीण, पत्रकार, जन प्रतिनिधि शामिल हैं।
तमनार के उरबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए लंबे समय से एक एंबुलेंस की मांग की जा रही है लेकिन आज तक इन्हें एक एंबुलेंस नहीं मिला है । ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष एंबुलेंस की मांग की गई थी सीएम से मुलाकात के बाद एंबुलेंस मिला तो जरूर लेकिन वह भी कंडम हालत की एंबुलेंस ।
मुख्यमंत्री के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को एक एंबुलेंस की व्यवस्था डीजल और ड्राइवर के साथ करने का निर्देश दिया गया था किंतु आज तक यह व्यवस्था नहीं हो सकी है। उरबा पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों का एक दल आज कलेक्टर के समक्ष उरबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एंबुलेंस और डीजल के साथ ड्राइवर की व्यवस्था करने की मांग की गई है।