
सड़क चौड़ीकरण को लेकर संजीदा हुआ जिला प्रशासन… सर्वे हुआ..इतनी होंगी चौड़ी..आरंभ कलेक्टर खुद मौजूद..एक हफ्ते में..
अनूप बड़ेरिया
जिले में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर युवाओं ने जब मोर्चा खोला था, तब लग रहा था तब जल्द ही शहर में सड़कें चौड़ी हो जाएंगी। लेकिन तत्कालीन कलेक्टर श्यामलाल धावड़े के ट्रांसफर होने के बाद ही मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब एक बार फिर शहर में युवा कलेक्टर आईएस विनय लंगेह ने इस संबंध में प्रक्रिया आरंभ कर दी है। आज शहर के बाईपास से लेकर चौड़ीकरण के लिए सर्वे आरंभ हो गया है। जिसकी रिपोर्ट 1 हफ्ते में आ जाएगी।
इस संबंध में PAGE 11 NEWS से चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर विनय ने बताया कि अभी सर्वे का काम आरंभ किया गया है। जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जाएगी, अभी यह देखा जा रहा है कि किस जगह पर कितना चौड़ीकरण करना चाहिए।

नगरपालिका CMO श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान ने बताया कि शहर के बाहर सड़क के बीच से दोनों ओर 40-40 फिट व शहर के अंदर 30-30 फिट की सड़क चौड़ी का प्रस्ताव है।
उल्लेखनीय है कि शहर की सड़कें कम चौड़ाई की होने की वजह एवं प्रमुख चौक चौराहों के दुकानदारों द्वारा सामान बाहर रखने की वजह से सड़क जाम जैसी स्थिति हर समय बनी रहती है। बढ़ती दुर्घटना एवं जाम को देखते हुए शहर के युवाओं ने सड़क चौड़ीकरण की एक जोरदार अभियान चलाया था।
वहीं शहर के बीचो-बीच बने बाल मंदिर में पार्किंग स्थल बनाने के बावजूद वाहन चालक पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा करने से गुरेज करते हैं, इसके लिए भी यातायात की टीम को कड़ाई करने की आवश्यकता है।