♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सत्ता का सेमीफाइनल ?..जिपं चुनाव..बज गया बिगुल..भाजपा से वंदना राजवाड़े तय..कांग्रेस अभी करेगी बैठक..16 दिसम्बर से नामांकन..लास्ट डेट 23..26 को वापसी शुरू, 09 जनवरी  को मतदान..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए बिगुल बज चुका है। जिसमें कोरिया जिले की जिला पंचायत सीट क्रमांक 6 में उपचुनाव होना है इस सीट पर पूर्व विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े के पुत्र विजय राजवाड़े जिला पंचायत सदस्य रहे हैं लेकिन उनके  आकस्मिक निधन की वजह से अब उपचुनाव होना है। स्व.विजय राजवाड़े ने 2020 में हुए चुनाव में शानदार 3965 मतों से विजय प्राप्त की थी, उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता गणेश राजवाड़े को पराजित किया था। जिला पंचायत क्रमांक 6 में पूर्व विधायक भैयालाल राजवाड़े की पकड़ बड़ी जोरदार है। इस बेल्ट  में रजवार समाज की मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी है जो निर्णायक होते हैैं। भाजपा से इस सीट से पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े की बहू एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. विजय राजवाड़े की धर्मपत्नी श्रीमती वंदना राजवाड़े का नाम लगभग तय माना जा रहा है। भैयालाल राजवाड़े के बेहद खास व करीबी दिग्गज भाजपाई रेवा यादव ने सीट क्रमांक 6 में श्रीमती वंदना राजवाड़े का 2 बार सघन जनसम्पर्क करा दिया है। जिससे अब मतदाताओं के सामने पुनः जाने पर उन्हें पहचान बताने की आवश्यकता नही होगी…परिचय के रूप में भैयालाल राजवाड़े की बहू होना ही पर्याप्त है। वहीं सहानुभूति मत भी वंदना राजवाड़े को मिलना तय है। राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि इस सीट पर भाजपा को जीतने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। 
वहीं राजनीतिक विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि वर्ष 2023 के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है इसलिए जिला पंचायत पर यह उपचुनाव को सत्ता  के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि कांग्रेस की ओर अभी तक प्रत्याशी के नाम की सुप्रभात नहीं हुई है कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ही नाम तय किया जाएगा। लेकिन यह तय माना जा रहा है कि विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव इस उप चुनाव में पूरी टीम व संगठन के साथ दम-खम लगाएंगी।
फाइल फोटो-वंदना राजवाड़े जनसंपर्क में
 वहीं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए समय अनुसूची जारी कर दी है। जिसके अनुसार निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे तक की जायेगी।

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जॉच) रिटर्निग आफिसर द्वारा 24 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से होगी। 26 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने एवं दोपहर 3 बजे के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन रिटर्निग आफिसर द्वारा किया जायेगा। प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 10 पदों पर निर्वाचन सम्पन्न होना है जिसमें 01 जिला पंचायत सदस्य, 03 सरपंच पद और 06 पंच पद शामिल हैं।
मतदान 09 जनवरी को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा एवं मतदान के तुरंत बाद 09 जनवरी को मतगणना और आवश्यकता अनुसार तहसील/खण्ड मुख्यालय में 11 जनवरी को दोपहर 3 बजे से की जावेगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी को पंच, सरपंच/जनपद पंचायत सदस्य के मामले के खण्ड मुख्यालय में प्रातः 9 बजे से एवं जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय में प्रातः 9 बजे की जायेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close