
दुकान में घुसकर कांग्रेसी नेता को पीटने व गुंडागर्दी करने वाला तहसीलदार सस्पेंड…
दुकान में घुसकर कांग्रेस नेता लीलम्बर नायक से मारपीट करने के मामले में तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को सस्पेंड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेसी नेता लीलांबर नायक अपने किसी काम से तहसील गए थे, वहां स्टाफ से अपने रुके हुए काम के बारे में पूछने पर तहसील कर्मी से विवाद होने पर उन्होंने तहसील कर्मी को एक चांटा जड़ दिया। जिसके बाद तहसीलदार को इसकी जानकारी मिलते ही वहअपने सहकर्मियों के साथ कांग्रेस नेता की दुकान पहुंचा और लाठी-डंडों का उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद विधायक प्रकाश नायक व कांग्रेसियों ने बरमकेला थाने का घेराव कर साथ ही चक्काजाम भी किया गया था।
पुलिस ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत व उनके 4 स्टाफ के खिलाफ धारा 307,452,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। कांग्रेस नेता के पुत्र की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया था। इसके बाद कमिश्नर बिलासपुर कार्यालय द्वारा तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया गया।