
खरसिया नगर के अंदर करोड़ो की सरकारी जमीन पर कांग्रेसी पार्षद पति ……… भूमाफिया रितेश श्रीवास्तव के द्वारा किया जा रहा है अवैध रूप से …….इस नेता ने खोला पार्षद पति के खिलाफ मोर्चा
खरसिया विधायक मंत्री उमेश पटेल एसडीएम सहित,राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री,राजस्व मंत्री,कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
आदतन भू माफिया रितेश श्रीवास्तव के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सहित तत्काल कब्जा हटाने किया मांग
खरसिया मेंअपेक्स बैंक की नई शाखा के लिए आरक्षित है यह सरकारी जमीन
खरसिया के कांग्रेसियों के ही द्वारा राज्य सरकार की खाली पड़ी जमीन पर जिसकी कीमत आज की तारीख में करोड़ों रुपए की है जिसे अवैध कब्जा कर 152/ प्रतिसत के दर से रजिस्ट्री करवाने का खेल खेला जा रहा है कांग्रेसी पार्षद पति रितेश श्रीवास्तव के द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के ऊपर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो *सतीश शर्मा*

*खरसिया/रायगढ़*
खरसिया तहसील अंतर्गत सरकारी जमीन पर इन दिनों भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि बनी हुई है। करोड़ो रुपयों की सरकारी जमीन को हड़पने माफियाओं के द्वारा बकायदा सीमेंट खम्भा एवं काटा तार घेर के निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। मामले की जानकारी जैसे ही अजित जोगी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सतीश शर्मा एवँ जनता कांग्रेस जे के नेताओं को हुई उनके द्वारा आदतन भूमाफिया एवं कांग्रेस पार्षद रिया श्रीवास्तव पति रितेश श्रीवास्तव के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए लिखित ज्ञापन खरसिया एसडीएम एवं ,राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री,राजस्व मंत्री,कलेक्टर के नाम सौंपा एवं तत्काल कार्यवाही की मांग की गई। जिसपर खरसिया एसडीएम एवं राजस्व अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने शिघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। लगभग 11 डिसमिल जमीन जो कि अपेक्स बैंक के लिए राज्य सरकार के द्वारा आरक्षित किया गया था। उक्त भूमि पर रातोरात सीमेंट कांक्रीट खम्भा एवं कांटा तार घेर के निर्माण किया जा रहा है। यदि समय रहते कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन की बात कही गई है।